Press "Enter" to skip to content

“मुख्यमंत्री की योजना में लाडली बहना परेशान” – ई-केवाईसी कराने बैंकों में लगी महिलाओं की लंबी कतारें, अन्य जरूरी कार्य हो रहे बाधित


सदभावना पाती पूनम शर्मा

Indore News. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए ई-केवायसी कराने बैंकों में अन्दर से बाहर तक महिलाओं की लम्बी लम्बी कतारें लगना शुरू हो गई जिसके कारण बैंकों के अन्य जरुरी कार्य बाधित हो रहे जिससे आम लोगों को भी परेशानी झेलना पड़ रही है.

यह है योजना
5 मार्च 2023 से लाडली बहना योजना की शुरुआत हुई थी जिसके लिए 25 मार्च से फार्म भरवाने गाँव और वार्डों में शिविर लगाकर ई-केवायसी करवाने की योजना है.  31 मई को योजना के लाभार्थियों की अंतिम सूची जारी होगी, 10 जून 2023 से योजना का लाभ मिलना शुरु हो जाएगा. हर महीने की 10 तारीख को महिलाओं के खाते में राशि पहुंचेगी.

यह कहा था सीएम शिवराज ने
-पहले आवेदन भरा जाएगा और उसके बाद ई-केवाईसी करवाई जाएगी।
-गाँव और शहर के वार्ड में ही ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी। बहनों को कहीं जाने की जरूरत नहीं।
-जब तक सभी बहनों के आवेदन नहीं भर जाते तब तक शिविर लगेंगे।
-जहाँ कनेक्टिविटी नहीं है, वहाँ दूसरे गाँव या कॉमन सर्विस सेंटर में बहनों को ले जाने की आवश्यकता पड़ती है तो उनके लिए शासन द्वारा वाहन की व्यवस्था की जाएगी.

जिस तरह से बैंकों में भारी व्यस्तता-भीड़-शोर दिखाई देने के साथ ही अन्य आवश्यक कार्य बाधित हो रहे है उससे यह साफ़ है कि मुख्यमंत्री के दिए आश्वासन के अनुसार ई-केवाईसी प्रक्रिया का क्रियान्वयन सरल नज़र नहीं आता. अब देखना यह होगा कि 25 मार्च से लगने वाले शिविर महिलाओं के लिए सरल होंगे या फिर तब भी ऐसी ही अव्यवस्था देखने को मिलेगी.

इन्हें मिलेगा लाभ
इस योजना का लाभ वे महिलाएं ले सकेगी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होगी. आर्थिक बल, समृद्धता और सशक्तिकरण के साथ-साथ इस योजना की मदद से महिलाएं बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार कर सकेंगी.

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »