Press "Enter" to skip to content

लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनेगा, 17 करोड़ रुपए से होंगे नवीन कार्य, दो वर्ष में होगा तैयार

इंदौर का लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन नए भवन, प्लेटफार्म के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनेगा। बुधवार को पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और सांसद शंकर लालवानी ने इन निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देते हुए कहा कि इंदौर भारत में सबसे तेजी से बढ़ते हुए शहरों में से एक है और आने वाले 25 सालों की आवश्यकता को देखते हुए रेल इन्फ्रास्ट्रक्चर का विकास अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इंदौर मेन रेलवे स्टेशन, पार्क रोड रेलवे स्टेशन और लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन का विकास किया जा रहा है और आने वाले कुछ वर्षों में इंदौर के पास वर्ल्ड क्लास स्टेशन होंगे।

इंदौर उज्जैन देवास मार्ग के दोहरीकरण की लागत 670 करोड़ रुपए
सांसद ने कहा कि इंदौर-उज्जैन-देवास रेल लाइन के दोहरीकरण के अंतर्गत रेलवे स्टेशन का नया भवन एवं प्लेटफार्म समेत कई यात्री सुविधाओं का विकास होगा। इंदौर उज्जैन देवास मार्ग के दोहरीकरण की लागत 670 करोड़ रुपए से अधिक है वहीं करीब 15 करोड़ रूपए की लागत से लक्ष्मीबाई नगर का रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा एवं 2 करोड़ रुपए की लागत से प्लेटफार्म तथा अन्य विकास कार्य किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद लालवानी ने की। इस अवसर पर आईडीए के उपाध्यक्ष गोलू शुक्ला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »