Press "Enter" to skip to content

आपदा में अवसर ढूंढते मेल नर्स रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर रहा था,पुलिस ने दबोचा

आपदा में अवसर ढूंढते मेल नर्स रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर रहा था,पुलिस ने दबोचा 

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में क्राइम ब्रांच द्वारा पकड़े गए तीन आरोपियों ने कबूला है कि वे सनराइज अस्पताल को मिले इंजेक्शन की ही कालाबाजारी कर रहे थे। टीम अस्पताल के संचालक डॉ. राजेश उर्फ राजेश्वर योगी व अन्य स्टाफ की भूमिका भी जांच रही है। एएसपी क्राइम ब्रांच गुरुप्रसाद पाराशर ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि पंचवटी कॉलोनी के पास स्थित सनराइज हॉस्पिटल के मेल नर्स बजरंग राठौर निवासी आगर मालवा व उसके साथी मानसिंह मीणा निवासी राजगढ़ हाल मुकाम आदर्श मेघदूत नगर व अंकित पटवारी निवासी चित्रा नगर रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे हैं।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

आरोपी बजरंग सनराइज हॉस्पिटल में मेल नर्स है। इसने हॉस्पिटल के स्टॉक से ही उक्त इंजेक्शन लाकर बेचने की बात कही है। आरोपी अंकित प्राइवेट एम्बुलेंस चलाता है और आरोपी मानसिंह केयर टेकर है। ये शहर के कई अस्पतालों व मेडिकल दुकानों पर भी काम कर चुका है। कोविड की दूसरी लहर शुरू होने से पहले भी ये रेमडेसिविर की कालाबाजारी कर चुका।

[/expander_maker]

Spread the love
More from Crime NewsMore posts in Crime News »