बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो फैंस के बीच चर्चा में बने रहने के लिए आए दिन सोशल मीडिया एकाउंट पर दिलचस्प पोस्ट शेयर करते नजर आ जाते हैं. वहीं हाल ही में किए गए एक पोस्ट में उन्होंने अपनी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) के लिए प्यार उड़ेल दिया है. ये पोस्ट उन्होंने मीरा राजपूत के 26वें बर्थडे पर किया, जो 7 सितंबर को था. वहीं इस पोस्ट में उन्होंने मीरा की बेहद खबसूरत फोटो (Photo) के साथ जबरदस्त रोमांटिक कैप्शन भी लिखा है. इस कैप्शन के जरिए उन्होंमे मीरा से अपने दिल की बात कही है.
शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपनी पत्नी मीरा राजपूत की बेहद खूबसूरत फोटो शेयर की. इस फोटो में मीरा ब्लू, यलो और रेड कलर कॉम्बिनेशन की ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. मीरा की ये स्टाइलिश ड्रेस वन शोल्डर ड्रेस है, जिसे मीरा ने बेहद शानदार तरीके से कैरी किया है. वहीं शाहिद द्वारा शेयर की गई फोटो में मीरा अपने बाल संवारती नजर आ रही हैं. इस फोटो के कैप्शन में शहिद कपूर ने लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक हो माई लव. तुम अंदर और बाहर दोनों तरफ से खूबसूरत हो. और मैं खुशकिस्मत हूं कि तुम मेरी जिंदगी में हो’. इस कैप्शन के साथ उन्होंने दिल का इमोजी भी शेयर किया है. वहीं शाहिद का रोमांटिक अंदाज उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. उनके इस पोस्ट पर ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. कोई शाहिद के रुमानी अंदाज का फैन हो गया है तो कोई मीरा की खूबसूरत तस्वीर की तारीफ करता दिख रहा है. बता दें कि इससे पहले 7 जुलाई को शाहिद कपूर और मीरा राजपूत ने अपनी शादी की पांचवी सालगिरह मनाई थी. इस मौके पर शाहिद और मीरा दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने रिश्ते को सेलीब्रेट किया था. शाहिद और मीरा दो प्यारे बच्चों के माता पिता है.
Be First to Comment