Press "Enter" to skip to content

MP: कांग्रेस ने EC से की शिकायत, भाजपा पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप |

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव से पहले राज्य में भाजपा पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए बुधवार को चुनाव आयोग में शिकायत की और यह आग्रह किया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए। चुनाव आयोग को सौंपा गया प्रतिवेदन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के हस्ताक्षर वाला एक प्रतिवेदन आयोग को सौंपा गया है। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh), मुकुल वासनिक, कपिल सिब्बल और विवेक तन्खा के हस्ताक्षर हैं। कांग्रेस नेताओं ने चुनाव आयोग की ओर से 29 नवंबर तक चुनाव कराए जाने से जुड़े निर्देश का उल्लेख करते हुए कहा कि जब सभी पक्षों को यह पता है कि तय समयसीमा के भीतर चुनाव कराया जाना है तो फिर सभी को चुनाव आचार संहिता की मूल भावना का सम्मान करना चाहिए।

गरीब कल्याण शपथ की शुरूआत की उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में पिछले दिनों चंबल क्षेत्र में ‘गरीब कल्याण शपथ’ अभियान की शुरुआत की और जिला प्रशासन को आदेश दिया गया है कि वे इस अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करें। कांग्रेस का आरोप है कि प्रदेश सरकार और भाजपा सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर रहे हैं ताकि इन उप चुनावों में भाजपा को फायदा मिल सके। चुनाव आयोग ले संज्ञान उन्होंने कहा कि इस मामले पर चुनाव आयोग संज्ञान ले और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए कदम उठाए। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों के लिए उप चुनाव होना हैं। इनमें से ज्यादातर सीटें कांग्रेस के विधायकों के इस्तीफा देने और पाला बदलने के कारण खाली हुई हैं।

Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »

2 Comments

  1. führerschein kaufen klasse b November 16, 2023

    … [Trackback]

    […] Find More on that Topic: sadbhawnapaati.com/mp-congress-ne-ec-se-ke-shikayat/ […]

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *