Press "Enter" to skip to content

MP Corona Update – मप्र में कोरोना बेकाबू, 15 से बढ़ सकती हैं पाबंदियां

MP News. मप्र में कोरोना जिस स्पीड से बढ़ रहा है, उससे आशंका है कि तीसरी लहर का पीक जनवरी के अंतिम सप्ताह में आ जाएगा। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 15 जनवरी से सरकार पाबंदियां बढ़ा सकती है। प्रदेश में 24 घंटे में 46 जिलों में 3639 नए पॉजिटिव मिले हैं। तीसरी लहर अब तक 12 की जान ले चुकी है। लगातार दूसरे दिन सागर में 1 युवक की मौत हुई है। तीसरी लहर में यह पहली बार है, जब लगातार दो दिन दो युवाओं की जान गई, जिनकी उम्र 22-22 साल है।

पीएम के साथ बैठक के बाद फैसला संभव
मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना की समीक्षा बैठक बुलाई है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे। यह बैठक प्रधानमंत्री कार्यालय में शाम 5 बजे होगी। माना जा रहा है कि संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए मध्यप्रदेश सरकार इस बैठक के बाद फैसला लेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक कर मौजूदा स्थिति की जानकारी ली थी। इसमें मप्र के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी शामिल हुए थे।  चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि संक्रमितों के इलाज के लिए 3 स्तरीय व्यवस्था की गई है। अब गुरुवार की बैठक के बार मुख्यमंत्री पाबंदियां बढ़ाने का निर्णय कर सकते हैं।
Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »