हादसे के शिकार पांच सदस्य एक कार में सवार होकर इंदौर से भोपाल जा रहे थे.
जिले में भोपाल रोड टोल टैक्स के पास कांकडदा फाटे पर भीषण सड़क हादसा हुआ। जहाँ बाइक को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर खंती में उतरकर पलट गई। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज किया गया।
बता दें कि इंदौर से भोपाल जाते समय कल 31 दिसंबर भोपाल रोड कांकड़दा फाटे के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई। इस हादसे की सूचना पर भौंरासा टोल टैक्स की एंबुलेंस से सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां महिला सोनम निवासी इंदौर की मौत हो गई। जबकि चार लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया।
गौरतलब है कि इस हादसे के शिकार पांच सदस्य एक कार में सवार होकर इंदौर से भोपाल जा रहे थे, तभी रास्ते में यह भीषण हादसा हो गया।