MP scholarship – बजट की कमी के कारण 70 हजार छात्रों की अटकी scholarship, कॉलेज जल्द करेगे CM से बात

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

कॉलेजों में बीकॉम, बीबीए, बीएससी, बीए सहित अन्य कोर्स के 2019-20 सत्र के 70 हजार से ज्यादा ओबीसी छात्रों की स्कॉलरशिप सालभर से जारी नहीं की गई। 113 कॉलेजों में 10 से ज्यादा कोर्स की स्कॉलरशिप अटकी है। पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में यह स्कॉलरशिप आ जाना थी। मगर बजट की कमी के कारण सिर्फ एससी-एसटी छात्रों की स्कॉलरशिप ही आई है, ओबीसी की नहीं। पहले यह स्काॅलरशिप इसी साल मार्च में आ जाना थी लेकिन पहले कोरोना के कारण अटकी। अब नए सत्र 2 की एडमिशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी नहीं आई। कॉलेज इस मामले में चिट्ठी भी लिख चुके हैं लेकिन कोई जवाब नहीं आया।
कॉलेजों का कहना है अगर स्कालरशिप नहीं आई तो वेतन देने के लिए पैसा नहीं बचेगा। पहले ही कोरोना संकट के कारण 50 फीसदी छात्रों की फीस जमा नहीं हुई। ऐसे में पिछले साल की तरह इस साल की स्कॉलरशिप भी नहीं आई तो आगे दिक्कत और बढ़ेगी। कॉलेज एसोसिएशन के प्रवक्ता अवधेश दवे का कहना है बजट की कमी के कारण स्कॉलरशिप नहीं आ रही। इस कारण अब वेतन देने के लाले पड़ रहे हैं। सारे कॉलेज इस मामले में जल्द सीएम से मिलकर बात रखेंगे।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
516 Comments