जल्द घोषित हो सकती है नीट (यूजी) परीक्षा की तारीख, जानिए डिटेल्स

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read
नीट 2021 साथ ही कोविड-19 महामारी के चलते बाधित रही शैक्षणिक गतिविधियों और तैयारी के लिए कम समय मिलने के कारण नीट परीक्षा के लिए इस वर्ष सेकेंड अटेम्प्ट आयोजित किये जाने की देश भर के उम्मीदवारों की मांग पर अंतिम फैसला भी इसी सप्ताह ही संभावित है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”] इस वर्ष आयोजित की जाने वाली मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (यूजी) यानि नीट (यूजी) की तिथि की घोषणा इसी सप्ताह की जा सकती है। साथ ही, कोविड-19 महामारी के चलते बाधित रही शैक्षणिक गतिविधियों और तैयारी के लिए कम समय मिलने के कारण नीट परीक्षा के लिए इस वर्ष सेकेंड अटेम्प्ट आयोजित किये जाने की देश भर के उम्मीदवारों की मांग पर अंतिम फैसला भी इसी सप्ताह ही संभावित है। स्नातक मेडिकल कोर्सेस एमबीबीएस और बीडीएस में दाखिले के लिए नीट (यूजी) परीक्षा 2021 को लेकर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक विनीत जोशी ने इंडिया टीवी डिजिटल से बातचीत के दौरान संकेत दिया कि परीक्षा की तारीख की घोषणा फरवरी के आखिर में या मार्च क शुरूआती दिनों में की जा सकती है।

नीट 2021 तारीख की घोषणा में देरी के बारे में एनटीए डीजी ने जानकारी दी कि देश भर में कुल 28 बोर्ड हैं और दो मंत्रालय हैं, ऐसे में एजेंसी को सभी साझेदारों से सहमित में समय लग रहा है। “हम सभी स्टेकहोल्डर्स से परामर्श ले रहे हैं और छात्रों के हित में सभी पहलुओं पर गौर कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि हम फरवरी तक अंतिम निर्णय ले पाएंगे,” डीजी ने जानकारी दी। इससे पहले महानिदेशक ने जानकारी दी थी कि एजेंसी द्वारा केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय से सक्रियता से सम्पर्क किया जा रहा है और आखिरी फैसला जल्द होगा।

दूसरी, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ने हाल ही में जानकारी दी थी कि मंत्रालय द्वारा नीट परीक्षा को दो बार आयोजित किये जाने को लेकर संभी संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है। वहीं, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने भी मंत्रालय को पत्र लिखकर परीक्षा के दो बार आयोजन पर स्थित स्पष्ट किये जाने की मांग की है। एजेंसी ने कहा है कि इससे स्टूडेंट्स पर कम समय में परीक्षा की तैयारी का दबाव कम होगा। [/expander_maker]

 

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
15 Comments