Press "Enter" to skip to content

हमारी सरकार ना मुस्लिम आरक्षण देगी और न ही लिंगायत आरक्षण को कम होने देगी :  शाह

राहुल बाबा तुम्हारी गारंटी कोई गारंटी नहीं  

बेंगलुरु। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के सिर्फ तीन दिन बाकी हैं। इसके बाद राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार के लिए पूरा जोर लगा दिया है। चुनाव प्रचार के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला किया है। शाह ने कहा कि भाजपा ने पीएफआई पर प्रतिबंध लगाकर देश की सुरक्षा को मजबूत किया है, लेकिन कांग्रेस पार्टी इसके खिलाफ है। भाजपा राज्य में ना तब मुस्लिम आरक्षण देगी और न ही लिंगायत आरक्षण को कम होने देगी।

केंद्रीय मंत्री और भाजपा के चाणक्य शाह ने कहा पूरे कर्नाटक में पीएम मोदी के लिए जनसमर्थन दिखाई दे रहा है। इससे तय है कि बीजेपी बहुमत की सरकार बना रही है। बजरंगबली अपने मंदिर में ही थे कांग्रेस ही बजरंगबली को चुनाव के मैदान में ले आई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पीएफआई पर बैन को पचा नहीं पा रही है। कांग्रेस को चुनाव से पहले किसानों की याद नहीं आती। शाह ने कहा कांग्रेस 10 हजार करोड़ रुपये किसानों के लिए नहीं माइनॉरिटी के लिए दे रही है।
गृहमंत्री शाह ने कहा हमारी सरकार ने धर्म के आधार पर मिलने वाला रिजर्वेशन खत्म किया। लिंगायत और एससी, एसटी को रिजर्वेशन मिला। वहीं कांग्रेस कहती है कि सत्ता में आएंगे, तब मुस्लिम रिजर्वेशन 06 प्रतिशत कर दिया जाएगा। कांग्रेस वालों ये बताओ कि किसका रिजर्वेशन कटने वाले हो। किसके हिस्से का रिजर्वेशन देने वाले हो। शाह ने कांग्रेस पर कर्नाटक में पानी के मुद्दे पर भी निशाना साधकर कहा कि महादायी का पानी कांग्रेस कर्नाटक को नहीं देती थी। पीएम मोदी की सरकार आने के बाद कर्नाटक को पानी मिलना शुरू हुआ।
शाह ने कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधकर कहा कांग्रेस के लिए कर्नाटक की जनता एटीएम है, यहां से खजाना लूटकर वे दिल्ली ले जाना चाहते हैं। राहुल बाबा ने 5 गारंटी दी और यूपी, उत्तराखंड, त्रिपुरा सहित कई राज्यों में हार गए। राहुल बाबा तुम्हारी गारंटी की कोई गारंटी नहीं है। राहुल जनता को गारंटी के नाम पर गुमराह कर रहे हैं। कांग्रेस ना देश की सुरक्षा कर सकती है और ना देश का विकास कर सकती है।
Spread the love
More from National NewsMore posts in National News »