ये बात तो सभी लोगों को पता होगी की पपीता हमारी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है। इसकी पत्तियों में भी बहुत सारा पोषण होता है। इसकी पत्तियों को आप कई तरह से इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आज हम आपको पपीते की पत्तियों के जूस के बारे में बताने जा रहे है। इस जूस के बहुत सारे फायदे होते हैं। सबसे पहले पपीते की पत्तियां लेकर उन्हें बहुत ही अच्छी तरह से धोकर पोछ लें। अब पपीते की पत्तियों को छोटे टुकड़ों में तोड़कर मिक्सी में पीस लें और उसे निचोड़ कर रस को ठीक से छान लें।
जूस के फायदे 1-पपीते की पत्तियों का रस त्वचा के पोर्स को बहुत ही साफ करता है। अगर आप मुहांसों और झाइयों से छुटकारा पाना चाहते है तो इस रस का इस्तेमाल अवश्य करें। 2-जले, कटे और छिले हुए स्थान पर ताजे पत्तों का रस अवश्य लगाएं। इससे घाव बहुत जल्दी भरता है। 3-इस रस को नारियल के दूध या शहद में मिलाकर कंडीशनर के तौर पर इस्तेमाल करें। इससे बाल बहुत ही सॉफ्ट होते हैं। 4-इसका इस्तेमाल डेंड्रफ मिटाने के लिए किया जाता है। यह सिर से तेल और गंदगी को भी निकालता है।
… [Trackback]
[…] Here you will find 61484 additional Information to that Topic: sadbhawnapaati.com/papaya-leaves-for-health-papeeta-ka-patta-ooashdhiya/ […]
… [Trackback]
[…] Information on that Topic: sadbhawnapaati.com/papaya-leaves-for-health-papeeta-ka-patta-ooashdhiya/ […]