Press "Enter" to skip to content

PayTM Payments Bank ने बैंकिंग सेवाओं को Adhar Card से जोड़ा, जानिए क्या होगा फायदा ?

पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने अपनी बैंकिंग सेवाओं को आधार से जुड़ी भुगतान प्रणाली के साथ इंटीग्रेट किया है. इससे पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबीएल) के ग्राहक नकद निकासी, खाते की राशि की जानकारी और खाते का ब्योरा देश में किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थान के व्यवसाय प्रतिनिधि (बिजनेस करेस्पोंडेंट) के जरिये प्राप्त कर सकते हैं.

पीपीबीएल ने बताया कि नकद जमा और दूसरे बैंकों में फंड ट्रांसफर की सुविधा भी जल्द शुरू होगी. इससे गांवों और छोटे शहरों के उन लोगों को लाभ होगा, जिनके पास बैंकों और एटीएम तक दूरी के कारण पहुंचना मुश्किल होता है.आधार इनेबल्डे पेमेंट सिस्टरम (एईपीएस) एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) का मॉडल है. इसमें आधार प्रमाणीकरण का उपयोग करके किसी भी बैंक के बिजनेस करेस्पोंीडेंट के माध्यम से पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) यानी छोटे एटीएम में ऑनलाइन इंटरबैंक फंड ट्रांसफर की अनुमति मिल जाती है. एईपीएस माध्यम से लेनदेन के लिए केवल ग्राहकों के बैंक की पहचान (आईआईएन), आधार संख्या और अंगुलियों के निशान की जरूरत पड़ती है. बैंक ने बताया, 10,000 से अधिक व्यवसाय प्रतिनिधियों से पार्टनरशिप की है जो एईपीएस आधारित लेन-देन को सुगम बनाएंगे. बैंक की आने वाले समय में और व्यवसाय प्रतिनिधियों को जोड़ने की योजना है. पीपीबीएल ग्राहकों के लिए एईपीएस मुफ्त है. प्रति लेन-देन ग्राहक 10,000 रुपये की सीमा तय की गई है. एक महीने में 10 लेन-देन के जरिये 50,000 रुपये तक नकद निकासी की जा सकती है.

Spread the love
More from Business NewsMore posts in Business News »

Be First to Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *