Press "Enter" to skip to content

प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम के लिए मोदी सरकार ले सकती है बड़ा फैसला, आज शाम होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

Onion Latest News: केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार प्याज (Onion Price) की बढ़ती कीमतों को काबू में करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. उपभोक्ता मामलों के सचिव लीना नंदन प्याज की कीमतों को लेकर आज शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही हैं. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस वर्चुअल होगी. बता दें कि देश के कई शहरों में प्याज का दाम 70 रुपये से 80 रुपये प्रति किलोग्राम चल रहा है. केरल: प्याज की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने की कोशिश केरल सरकार ने त्योहारी सीजन में प्याज की आसमान छूती कीमतों को काबू में करने के लिए हस्तक्षेप किया, जिसके तहत नेफेड से खरीदी गई 27 टन प्याज की पहली खेप महाराष्ट्र के नासिक से शुक्रवार को यहां पहुंची. केरल में पिछले सप्ताह प्याज की कीमत 90 से 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई, जबकि कई जगह खुदरा दुकानों पर प्याज 120 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिका. ऐसे में राज्य सरकार ने इस महीने नेफेड (राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ) से लगभग 100 टन प्याज खरीदने का फैसला किया. राज्य के कृषि मंत्री वी एस सुनील कुमार ने कहा कि प्याज की पहली खेप शुक्रवार सुबह तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम कोझिकोड पहुंच गई।

इस प्याज को केरल बागवानी उत्पाद विकास निगम (हॉर्टकॉर्प) के जरिए उपभोक्ताओं तक पहुंचाया जाएगा. अनुमान जताया जा रहा है कि हॉर्टकॉर्प अपने आउटलेट के जरिए 45 रुपये से 50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से प्याज बेचेगा. छत्तीसगढ़ सरकार ने अधिकारियों को प्याज की उपलब्धता भाव पर नजर रखने का दिया निर्देश छत्तीसगढ़ में प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार ने जिलाधिकारियों को प्याज की उपलब्धता बाजार भाव पर नजर रखने का निर्देश दिया है. राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राज्य के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को अपने-अपने जिले में प्याज की उपलब्धता एवं खुदरा बाजार मूल्य की निगरानी पर्यवेक्षण के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिलाधिकारियों को जारी निर्देश में कहा गया है कि राज्य स्तरीय मूल्य निगरानी प्रभाग द्वारा आवश्यक वस्तुओं के बाजार भाव के विश्लेषण से स्पष्ट हुआ है कि गत एक माह से प्याज के खुदरा बाजार मूल्य में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है, ऐसे में सभी जिलाधिकारी जिले में प्याज की उपलब्धता सुनिश्चित करें खुदरा बाजार मूल्य पर नजर रखें. निर्देशों में कहा गया है कि प्याज के थोक खुदरा व्यापारियों की तत्काल बैठक कर जिले में आवश्यकतानुसार प्याज की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए जिला स्तर पर प्याज की दैनिक आवक खपत की नियमित समीक्षा की जाए. जिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अन्य राज्यों से प्याज के आयात, ढुलाई भंडारण संबंधी यदि कोई समस्या हो तो, इसका तत्काल निराकरण किया जाए. छत्तीसगढ़ में प्याज की कीमतों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. राज्य में एक माह पहले प्याज की कीमत 35 से 40 रूपए प्रति किलोग्राम थी, जो अब बढ़कर 80 रूपए प्रति किलोग्राम हो गई है. ओडिशा सरकार ने अधिकारियों से प्याज के दाम बढ़ने को लेकर सतर्कता बरतने को कहा ओडिशा सरकार ने राज्य में प्याज की कीमत बढ़ने के मद्देनजर जिला अधिकारियों से कहा है कि वे स्थिति पर निकटता से नजर रखें बाजार में प्याज की उचित दाम पर उपलब्धता सुनिश्चित करें. राज्य में प्याज की कीमत 80 रुपए प्रति किलोग्राम तक बढ़ गई है. खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण विभाग ने प्याज की बढ़ती कीमत पर चिंता व्यक्त करते हुए बृहस्पतिवार को जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर कहा कि आपसे बाजार में प्याज की उपलब्धता एवं कीमत पर निकटता से नजर रखने का अनुरोध किया जाता है. अधिकारियों से थोक एवं खुदरा बाजारों का नियमित निरीक्षण करने उपभोक्ताओं के लिए उचित दाम पर इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराने को भी कहा गया है. खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव वी. वी. यादव ने बताया कि महाराष्ट्र एवं कर्नाटक जैसे राज्यों में फसल का नुकसान होने के कारण दाम बढ़े हैं ओडिशा अन्य राज्यों से ही प्याज आयात करता है

Spread the love
More from National NewsMore posts in National News »

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *