पंजाब नेशनल बैंक प्रबंधक ने खाताधारको से की बदतमीजी ।
खातेगांव. डिजिटल इंडिया के माध्यम से जहां सरकार शत प्रतिशत ऑनलाइन व केश लेश का सिस्टम के प्रयास कर रही है,वहीँ उपभोक्ता जब राशि बैंक में जमा करने जाता है तो उसे किस तरह से अपमानित किया जाता,यही देखने में आया खातेगांव की पंजाब नेशनल बैंक में,जब वहां अधिकारी तानाशाही पर उतर आए साहब की तानाशाही इतनी बढ़ गई कि वह उपभोक्ता से अभद्रता कर रहे है।
जी हां आपने सही सुना एक मामला ऐसा सामना आया कि, जहां एक बैंक अधिकारी अपनी मर्यादा को भूल कर उपभोक्ता का अपमान करता है। आज हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के देवास जिले के खातेगांव तहसील अंतर्गत ग्राम विक्रमपुर की जहां पंजाब नेशनल बैंक में उपभोक्ता का कार्य करने से इनकार कर दिया जाता हैं।
पूरा मामला यह कि कई सालों बाद अयोध्या में राम मंदिर बनने जा रहा है। जिसके लिए निर्माण निधि पूरे देश से एकत्रित की जा रही हैं | ग्राम के राम भक्तो ने समर्पण निधि एकत्रित कर विक्रमपुर के पंजाब नेशनल बैंक में समर्पण राशि जमा कराने पहुचे थे । फरियादी मुकेश गुर्जर, अर्जुन प्रजापत, अभिषेक पटेल ने हरणगांव पुलिस को आवेदन देते हुए बताया कि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंडल हरणगांव के सदस्यों द्वारा समर्पण राशि 1 लाख 2हजार 890 जमा कर दी। उसी समय 5 हजार 500 की राशि भी जमा की गई। लेकिन शाखा प्रबंधक से निवेदन करने के बाद भी शाखा प्रबंधक ने अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हैं बैंक से बाहर जाने की बात कही। जबकि कार्यालय समय 3:30 बैंक के अंदर थे। शाखा प्रबंधक पर कार्रवाई नहीं की गई तो हम राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य धरना प्रदर्शन करेंगे।
इस संबंध में पंजाब नेशनल शाखा प्रबंधक सतविंदर कुमार ने बताया कि हम लोग उसमे जबाब नहीं दे सकते आप उच्च अधिकारी से बात कर लें, ऐसा कोई मामला नहीं हुआ है जो उन्होंने शो किया है | हमने जबाब प्रस्तुत कर दिया है |
… [Trackback]
[…] Find More Info here on that Topic: sadbhawnapaati.com/punjab-national-bank-manager-misbehaved-with-the-account-holders/ […]
… [Trackback]
[…] Information to that Topic: sadbhawnapaati.com/punjab-national-bank-manager-misbehaved-with-the-account-holders/ […]
… [Trackback]
[…] Read More Info here to that Topic: sadbhawnapaati.com/punjab-national-bank-manager-misbehaved-with-the-account-holders/ […]