आईपीएल 2021 (IPL 2021) को लेकर गहमागहमी तेज़ हो चुकी हैं. इस साल आईपीएल का ये 14वाँ सीज़न (IPL 2021) है. इससे पहले पिछले साल 2020 में कोविड महामारी के चलते आईपीएल का 13वाँ सीज़न भारत की बजाए संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था. जिसके बाद अब एक बार फिर से भारत में आईपीएल लौट चुका है.
जहाँ तक आईपीएल टीमों के मालिकों की बात करें तो कुछ टीमों के मालिक मैदान के अंदर से लेकर मैदान से बाहर तक टीम के साथ काफ़ी सक्रिय रहते हैं और फ़ैसलों में अहम भूमिका निभाते हैं. लेकिन इस लेख में हम बात करेंगे 3 ऐसे टीम मालिकों के बारे में जो अपनी टीम के किसी भी फ़ैसले में बिल्कुल दखल नहीं देते हैं और बस अपने काम से काम रखते हैं.
आनंद कृपालु (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
आईपीएल के शुरुआती दिनों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मालिक विवादित भारतीय व्यापारी विजय माल्या थे. बाद में बैंको से विजय माल्या के वित्तीय व्यवहार खराब हो गए और वो फिलहाल देश से बाहर हैं. माल्या के जाने के बाद (IPL 2021) में बैंगलोर का मालिकाना हक़ फिलहाल यूनाइटेड स्पिरिट्स कंपनी के सीईओ आनंद कृपालु के पास है.
अगर बात करें बैंगलोर टीम के फ़ैसलों में आनंद कृपालु के दखल की तो वो न के बराबर ही है. क्योंकि वो ज़्यादातर समय मैदान पर दिखाई भी नहीं देते हैं. इसी वजह से टीम के सारे फ़ैसले टीम मैनेजमेंट और स्टाफ़ के लोग ही लेते हैं. अभी तक वो अपनी टीम के साथ भी मैदान पर बहुत कम दिखाई दिए हैं. आनंद कृपालु अक्सर मैदान से दूरी ही बना कर रखते हैं.
एन श्रीनिवासन (चेन्नई सुपर किंग्स )
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष इंडिया सीमेंट्स के मालिक एन श्रीनिवासन आईपीएल 2021 में (IPL 2021) फ़्रेंचाइज़ी चेन्नई सुपर किंग्स के मालिक हैं. उनको मैदान पर टीम के साथ बहुत कम बार ही देखा गया है. इससे पहले श्रीनिवासन आईसीसी में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
जहाँ तक टीम के फ़ैसलों में श्रीनिवासन के दखल का सवाल है तो श्रीनिवासन टीम के फ़ैसलों में ज़्यादा शामिल होते नज़र नहीं आते हैं. टीम से जुड़े ज़्यादातर फ़ैसले खुद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ही लेते हुए दिखाई देते हैं. आखिरी बार श्रीनिवासन को टीम के साथ आईपीएल 2013 में लगे आरोपों के वक़्त दिखाई दिए थे.
शाहरुख खान (कोलकाता नाइट राइडर्स)
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को आईपीएल के पहले ही सीज़न से काफ़ी लोकप्रिय टीम है. जिसकी एक वजह हैं टीम के मालिक और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान. दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अपनी टीम का हर मैच देखने के लिए हर बार मैदान में ज़रूर आते हैं.
शाहरुख जब भी मैच देखने आते हैं तो वो केवल एक दर्शक और क्रिकेट फ़ैन की हैसियत से ही मैच देखते हैं. बतौर मालिक वो बाकी भूमिकाएं निभाते हुए भी नज़र आते हैं. लेकिन आज तक कभी भी टीम के मैदान पर या खिलाड़ियों के खिलाने को लेकर लिए जाने वाले फ़ैसलों में वो कभी भी कोई दखल नहीं देते हैं.
Be First to Comment