Sanjay Dutt की पत्नी मान्यता बोलीं- बीमारी की स्टेज के बारे में अनुमान न लगाएं | Video Viral |

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

लंग कैंसर से जूझ रहे बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के लिए मंगलवार को रवाना हुए. वहीं, संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने उनके स्वास्थ्य को लेकर बयान जारी किया है. मान्यता ने लोगों से अपील की है कि बीमारी की स्टेज के बारे में अनुमान न लगाएं.

संजू बाबा का एक विडियो भी वायरल हुआ है देखिये मान्यता दत्त ने कहा कि संजू को इतने सालों से मिले प्यार और स्नेह के लिए मैं उनके सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं. संजू ने अपनी ज़िंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. लेकिन जिस चीज ने उन्हें इन सबसे उबरने में मदद की है, वह आपका ही प्यार और सपोर्ट था. हम जिस हाल में अभी हैं, उसके लिए भी आपके प्यार की अपेक्षा कर रहे हैं. मान्यता ने कहा कि दुर्भाग्य से इस मुश्किल समय में, मै होम क्वारंटाइन के कारण अस्पताल में उनके साथ खड़े रहने में असमर्थ हूं, जो अब बस कुछ दिनों में समाप्त हो जाएगा. हर लड़ाई में मशाल लेकर चलने वाला और किले को देखरेख करने वाला कोई होता है. प्रिया ने हमारे परिवार द्वारा चलाए जा रहे कैंसर फाउंडेशन के साथ दो दशकों से बड़े पैमाने पर काम किया है और जिन्होंने अपनी मां को इस बीमारी से भी जूझते हुए देखा है. वे ही हमारी मशाल थामे हुई हैं, जबकि मैं किले को संभालूंगी. उन्होंने कहा, ”जो लोग लगातार पूछ रहे हैं उनके लिए बताना चाहूंगी कि संजू अपना शुरुआती इलाज मुंबई में ही कराएंगे. हम आगे की योजनाएं तब बनाएंगे जब कोरोना के हालात सामान्य हो जाएंगे. फिलहाल संजू कोकिलाबेन हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के हवाले हैं कल अभिनेता संजय दत्त का अपने आवास से कोकिलाबेन अस्पताल के लिए रवाना होते हुए का एक विडियो वायरल हुआ है जिसमे उन्होंने कहा, “मेरे लिए प्रार्थना करो।”

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।
17 Comments