लंग कैंसर से जूझ रहे बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त इलाज के लिए मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल के लिए मंगलवार को रवाना हुए. वहीं, संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने उनके स्वास्थ्य को लेकर बयान जारी किया है. मान्यता ने लोगों से अपील की है कि बीमारी की स्टेज के बारे में अनुमान न लगाएं.
संजू बाबा का एक विडियो भी वायरल हुआ है देखिये मान्यता दत्त ने कहा कि संजू को इतने सालों से मिले प्यार और स्नेह के लिए मैं उनके सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों का तहे दिल से धन्यवाद करती हूं. संजू ने अपनी ज़िंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. लेकिन जिस चीज ने उन्हें इन सबसे उबरने में मदद की है, वह आपका ही प्यार और सपोर्ट था. हम जिस हाल में अभी हैं, उसके लिए भी आपके प्यार की अपेक्षा कर रहे हैं. मान्यता ने कहा कि दुर्भाग्य से इस मुश्किल समय में, मै होम क्वारंटाइन के कारण अस्पताल में उनके साथ खड़े रहने में असमर्थ हूं, जो अब बस कुछ दिनों में समाप्त हो जाएगा. हर लड़ाई में मशाल लेकर चलने वाला और किले को देखरेख करने वाला कोई होता है. प्रिया ने हमारे परिवार द्वारा चलाए जा रहे कैंसर फाउंडेशन के साथ दो दशकों से बड़े पैमाने पर काम किया है और जिन्होंने अपनी मां को इस बीमारी से भी जूझते हुए देखा है. वे ही हमारी मशाल थामे हुई हैं, जबकि मैं किले को संभालूंगी. उन्होंने कहा, ”जो लोग लगातार पूछ रहे हैं उनके लिए बताना चाहूंगी कि संजू अपना शुरुआती इलाज मुंबई में ही कराएंगे. हम आगे की योजनाएं तब बनाएंगे जब कोरोना के हालात सामान्य हो जाएंगे. फिलहाल संजू कोकिलाबेन हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के हवाले हैं कल अभिनेता संजय दत्त का अपने आवास से कोकिलाबेन अस्पताल के लिए रवाना होते हुए का एक विडियो वायरल हुआ है जिसमे उन्होंने कहा, “मेरे लिए प्रार्थना करो।”
Be First to Comment