अगर आप भी shoes के शौकीन हैं और तरह-तरह के shoes पहनना पसंद करते हैं , लेकिन नए-नए shoes खरीदने में होने वाले खर्च से डरते हैं तो आपके लिए Qloud Reflective Shoes सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं। अगर आप एक ही shoe को कई तरह के स्टाइलिश shoes में बदलना चाहते हैं तो YRU का Qloud Reflective shoe आपको काफी पसंद आ सकता है।
YRU शू नामक एक कंपनी ने एक अनोखा जूता तैयार किया है जिससे एक ही जूते से कई स्टाइलिश जूते तैयार किए जा सकते हैं। इस जूते में एक खोखला बेस है जिसमें आप अपनी मर्जी से कुछ भी भर सकते हैं। इस जूते के सोल में एक छोटा-सा कंपार्टमेंट है जिसे खोलकर इसके पारदर्शी और खोखले बेस में कई तरह के सजावट के सामान भरे जा सकते हैं। वाइयूआर शू ने बताया कि इसमें अपनी मनपसंद मोतियां, ग्लीटर, सीप, शंख जैसे कई अन्य तरह की चीजें भरकर इन्हें हर बार नया लुक दिया जा सकता है। एक ही जूते की मदद से कई तरह के स्टाइलिश जूते बनाए जा सकते हैं। खुफिया चेंबर भी है मौजूद – यह अनोखा जूता सिर्फ स्टाइलिंग के ही काम नहीं आता बल्कि इसमें एक खुफिया चेंबर भी मौजूद है जिसमें कीमती चीजें छुपाकर रखी जा सकती हैं। इसमें लोग पैसे और चाबियां छुपाकर रख सकते हैं। वाइयूआर शू को जूतों के अनोखे डिजाइन के लिए जाना जाता है। इसकी हील तकरीबन 3 इंच की है। इस जूते की कीमत लगभग 8000 रुपये है।
Be First to Comment