Press "Enter" to skip to content

Reliance Netmeds | Mukesh Ambani की बड़ी डील, Netmeds की हिस्सेदारी 620 करोड़ रुपये में खरीदी |

मुकेश अंबानी ने अपने रिटेल कारोबार के लिए एक बड़ी डील की है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने जानकारी दी है कि उसकी सहायक रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) ने Digital Pharma Market Place Netmeds के Majority Share का अधिग्रहण कर लिया है. विटालिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड और इसकी सहायक कंपनियां सामूहिक रूप से Netmeds के रूप में जानी जाती हैं. जानकारी के अनुसार कंपनी ने यह हिस्सेदारी लगभग 620 करोड़ रुपये में खरीदी है.

रिलायंस रिटेल ने विटालिक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड की इक्विटी शेयर कैपिटल में 60 फीसदी होल्डिंग के साथ-साथ इसकी सहायक कंपनी त्रिसारा हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड, नेटमेड्स और Dadha Pharma की 100 फीसदी डायरेक्ट इक्विटी ऑनरशिप खरीद ली है. क्या है नेटमेड्स का बिजनेस :- विटालिक और इसकी सहायक कंपनियां फार्मा डिस्ट्रीब्यूशन, सेल्स और बिजनेस सपोर्ट सर्विसेज के बिजनेस में हैं. यह 2015 से काम कर रही है. इसकी सहायक कंपनी एक ऑनलाइन फार्मेसी प्लेटफार्म नेटमेड्स चलाती है, जो ग्राहकों को फार्मासिस्टों से जोड़ती है. इसके अलावा कंपनी दवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी भी करती है. क्या कहना है ईशा अंबानी का :- इस निवेश के बारे में आरआरवीएल की निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि भारत में हर किसी के लिए डिजिटल पहुंच प्रदान करने के लिए हमने अपनी प्रतिबद्धता के साथ यह डील की है. उन्होंने कहा कि नेटमेड्स हमारी सस्ती स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों और सेवाओं को विस्तार देने में काफी हद तक सहायता करेगी. इसके अलावा उपभोक्ताओं की दैनिक आवश्यकताओं को जल्द से जल्द पूरी करने के लिए इसके डिजिटल प्लेटफॉर्म का बखूबी प्रयोग किया जाएगा.उन्होंने कहा कि नेटमेड्स ने बहुत ही कम समय में देश के अंदर अपने ऑनलाइन व्यवसाय का विस्तार कर लिया है और हम इससे काफी प्रभावित हैं.हमारे निवेश और साझेदारी से इसके व्यवसाय में और तेजी से बढ़ोतरी होगी. क्या कहना है नेटमेड्स का :- नेटमेड्स के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप दाधा ने कहा कि रिलायंस के डिजिटल, रिटेल और टेक प्लेटफॉर्म की संयुक्त ताकत के साथ, हम और भी अधिक उपभोक्ताओं के बीच अपने चैनल को मजबूत करने में सक्षम हो पाएंगे. उन्होंने कहा कि इस करार के बाद हम अपनी सेवा को और बेहतर बनाएंगे.

Spread the love
More from Business NewsMore posts in Business News »

Be First to Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *