Kangana Ranaut ने शेयर किया पिता का वीडियो, बोलीं- ‘इस ब्लैकमेल को कैसे संभालें?’ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इनदिनों अपने स्टेटमेंट की वजह से खबरों में हैं। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के सुसाइड केस के बाद कंगना लगातार दूसरे स्टार्स पर हमला बोल रही हैं और नेपोटिज़्म के खिलाफ आवाज उठा रही हैं। कंगना रनौत तो खुद सोशल मीडिया पर नहीं है, लेकिन टीम कंगना रनौत के पेज के जरिए कंगना अपनी बात रखती हैं। लेकिन अब कंगना ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर आप चौंक जाएंगे। यह वीडियो कहीं और का नहीं बल्कि उनके घर के अंदर का है, जहां उनके पिता चिंतित नजर आ रहे हैं।
वीडियो में कंगना के पिता अमरदीप रनौत (Amardeep Ranaut) कंगना की तारीफ तो कर रहे हैं लेकिन उन्हें समझा रहे हैं कि वह किसी से पंगा न लें। कंगना के पिता की बातों से बेटी के लिए चिंता साफ झलक रही है। ऐसे में कंगना ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। साथ ही एक ऐसा कैप्शन भी दिया है, जो कंगना की मनोस्थिति को साफ जाहिर कर रहा है। कंगना ने यहां अपने पिता के मन में छुपे डर को दिखाया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है, ‘आप माफिया से लड़ सकते हैं, आप सरकारों को भी चुनौती दे सकते हैं लेकिन घर पर भावनात्मक ब्लैकमेल को कैसे संभालें? आज मेरे घर में इस दृश्य कौन-कौन महसूस कर पा रहा है?’ आपको बता दें कि हाल ही में बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत के पिता अमरदीप ने केंद्र सरकार से अपनी बेटी को सुरक्षा देने करने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि मुंबई में शिवसेना के सांसद की टिप्पणी से उन्हें चिंता सता रही है। ऐसे में उनका सरकार से आग्रह है कि उनकी बेटी की सुरक्षा बढ़ाई जाए।
Be First to Comment