Press "Enter" to skip to content

स्वैच्छिक लॉकडाउन से पीछे हटे कारोबारी: Indore में शनिवार को खुलेंगे Mall – बाजार, सबकुछ Unlock….

त्योहारी सीजन शुरू होने के साथ ही बाजारों में लोगों की आवाजाही बढ़ने लगेगी। • व्यापारिक संगठनों ने शाम 6 बजे बाजार बंद करने का निर्णय भी वापस ले लिया • 47 संगठनों ने शनिवार और रविवार को बाजार बंद करने का फैसला लिया था • शहर के सभी बाजार संगठनों ने शनिवार को स्वैच्छिक लॉकडाउन करने का फैसला वापस ले लिया। सभी संगठनों ने अपने कारोबारियों से कहा है कि जिनकी भी मर्जी हो, वह अपनी दुकान खोल सकता है। साथ ही शाम 6 बजे बाजार बंद करने का निर्णय भी वापस ले लिया।

केंद्र की अनलॉक-5 की नई गाइडलाइन आने के बाद सियागंज एसोसिएशन, इल्वा सहित अन्य संगठनों ने कारोबारियों तक यह संदेश भेज दिया है। अहिल्या चैंबर के अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल ने कहा कि सभी धर्मस्थल खुल गए हैं। राजनीतिक सभा की भी मंजूरी मिल चुकी है तो ऐसे में हम बाजार बंद करने के लिए कारोबारियों को बोलें, यह उचित नहीं है। शहर के सभी माॅल भी शनिवार को खुलेंगे। माॅल संचालक करणसिंह छाबड़ा ने कहा कि शनिवार को तो माॅल खोलेंगे, लेकिन रविवार को लेकर अभी फैसला नहीं किया गया है। इससे पहले प्रशासन के साथ बैठक में 47 संगठनों ने शनिवार व रविवार को बाजार बंद करने का फैसला लिया था।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »

One Comment

  1. Priscillat June 29, 2024

    This piece really captured my attention! The points made were compelling and well-articulated. I’d love to hear what others think about this topic. Click on my nickname for more interesting reads and discussions.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *