बात करने जा रहे बॉलीवुड के ऐसे 3 अभिनेताओ की जिनका बॉलीवुड में सिक्का चलता है। शारुख खान, अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में से है जो एक फ़िल्म के लिए करोड़ो की फीस लेते है। लेकिन क्या आप जानते है शाहरुख, अमिताभ और अक्षय की पहली सैलरी कितनी थी? खबर में आगे बढ़ने से पहले यदि आपने अभी तक हमे फॉलो नही किया तो जरूर करें।
शारुख खान :- बॉलीवुड के किंग खान से मशहूर शारुख वर्तमान तो प्रत्येक फ़िल्म के लिए बड़ी रकम लेते है लेकिन उनकी पहली सैलरी आपको हैरान कर देगी। शारुख को पहली सैलरी, गायक पंकज उदास के सेट पर काम करने पर मिली थी जो 50 रुपये थी। अमिताभ बच्चन :- बॉलीवुड की सबसे मशहूर हस्तियों में से एक अमिताभ बच्चन सदी के महानायक के रूप में उभरे है। अमिताभ बच्चन स्टार बनने से पहले कोलकाता में स्थित शिपिंग फर्म में नौकरी करते थे जिसके लिए उन्हें 500 रुपये मिलते थे। अक्षय कुमार :- खिलाड़ी कुमार के नाम से जाने जाते है और मुश्किल समय में देश की मदद करते है। हम बात कर रहे है अक्षय कुमार जो स्टार बनने से पहले रेस्टोरेंट में शेफ का काम करते थे। इस काम के लिए अक्षय को 1000 रोये सैलरी मिलती थी।
Be First to Comment