Press "Enter" to skip to content

इन्दौर के स्वच्छता अभियान पर लगा गंदा दाग, कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ी से बनाया बेशर्म वीडियो

इन्दौरियों को महापौर और निगमायुक्त के एक्शन का इंतजार
Indore News in Hindi | स्वच्छता में लगातार छह बार नंबर वन रहकर देश दुनिया में नम्बर वन शहर के रूप में पहचान बना चुके इन्दौर शहर के बाशिंदे नगर निगम के साथ मिलकर जहां सातवीं बार नम्बर वन का खिताब जीत सातवां आसमान छूने की तैयारी जी जान से कर रहे हैं वहीं निगम के कुछ लापरवाह और गैर जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी शहर के इस स्वच्छता अभियान की वाट लगा रहे हैं। निगम कर्मचारी और अधिकारियों की यह गैरजिम्मेदाराना हरकत सोशल साइट्स पर वायरल हो जहां बहुत ही वाहियात संदेश दें रही है वहीं युवतियों, महिलाओं के स्वभाव चरित्र पर गंदा दाग भी लगा रही है।
मामला सोशल साइट्स पर कचरा संग्रहण करने वाली गाड़ी से बनाए एक बेशर्म विडियो का है जिसमें सड़क किनारे खड़ी एक युवती के पास एक्टिवा सवार युवक आकर उससे बहुत ही गंदे तरीके से कहता है कि….मैडम कहो तो कहीं छोड़ दूं….  तो युवती बहुत ही वाहियात तरीके से उसे विडियो में कहती हैं कि क्या मैं टू व्हीलर पर बैठने वाली जैसी दिख रही हूं मैं अपनी औकात देखी है….चल निकल….उन दोनो की बात चीत के बीच एक तीसरा युवक वहां पहुंच यूवती से अपने साथ चलने का कहता है तो युवती उससे पूछतीं है कि क्या तुम्हारे पास फोर व्हीलर है लड़के के हां कहने पर वह बहुत ही वाहियात तरीके से एक्टिवा वाले लड़के को देखा… कहकर उस फोरव्हीलर वाले लड़के का हाथ पकड़ उसके साथ चली जाती है। वह उसे जिस फोर व्हीलर में बैठने के लिए कहता है वह इंदौर नगर निगम निगम जोन 7 का कचरा वाहन एमपी 09 जीएच 4660 है। लड़का युवती को उसमें बैठाकर ले जाता है।
शौक पूरा करने के लिए बनाए गए इन युवक युवती द्वारा इस विडियो ने इन्दौर के साथ सभी इन्दौरियों को शर्मसार कर दिया है। विडियो सोशल साइट्स पर जैसे ही वायरल हुआ इन्दौरी अपनी प्रतिक्रिया क्रिया में निगम अफसरों कर्मचारियों को उनकी लापरवाहीपूर्ण और गैरजिम्मेदाराना इस हरकत पर लतियाने लगे। इन्दौरियों काम पहला रिएक्शन यहीं आया कि यह पीली गैंग कचरा फैलाने की बात पर आम जनता से झगड़ा और मारपीट करते उन पर चालानी कार्रवाई करती है वहीं कचरा गाड़ी से कचरा संग्रहण नहीं करते ऐसे गन्दे विडियो बनाती है।
कई इन्दौरियों का तो यहां तक कहना है कि छः सालों की मेहनत पर इस बार चुनकर आए ये महापौर पार्षद पानी फेर देंगे न अफसर इनकी सुन रहे न कर्मचारी सब अपनी मनमानी चलाएं जा रहे हैं। यही नहीं विडियो में जिस तरह युवती के संवाद के साथ स्वभाव चरित्र का चित्रण किया गया है उससे शहर की महिलाओं में भी गुस्सा है, उनकी प्रतिक्रिया है कि इस विडियो के कारण इन्दौर में रहने वाली युवतियों की इमेज ऐसी बन रही है कि वे किसी भी फोर व्हीलर वाले के साथ बैठकर कहीं भी जाने को तैयार हो सकती है यह पूरी नारी जाति के अपमान के साथ इन्दौर की युवतियों पर कलंक का धब्बा है। वे महिला अधिकारों के लिए लड़ने वाली संस्थाओं से भी इसकी शिकायत कर उनपर कार्रवाई करने का कह रही है।
इन सब के अलावा भी सबसे बेशर्मी की बात तो यह है कि इन्दौर नगर निगम झोन क्रमांक सात के इस कचरा वाहन पर किसकी ड्यूटी थी इस पर पर कौन पदस्थ था, यह वाहन किसके अंडर में था या उन युवक युवती को यह वाहन किसने विडियो बनाने के लिए दे दिया इसकी जानकारी निगम के किसी अफसर के पास नहीं है।
निगमायुक्त और महापौर के संज्ञान में भी इन्दौर और इन्दौरियों को शर्मशार करने वाला यह विडियो आ चुका है देखते हैं वे निगम के लापरवाह जिम्मेदार और इन्दौर तथा इन्दौरियों को शर्मसार करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई करते हैं या इन्दौर की शान को वे भी मजाक में ही उडा देते हैं।
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »