भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों आईपीएल 2020 के लिए यूएई में है और प्रैक्टिस कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ उनकी पत्नी हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार वीडियो और तस्वीरें शेयर कर सुर्खियां बटोरती रहती हैं. हसीन जहां ने हाल ही में एक फोटो शेयर की जिसमें वह काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. फैंस उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोगों को उनका यह अंदाज बिल्कुल भी पसंद नहीं आया. हसीन जहां ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह काले रंग के कुर्ते में नजर आ रही हैं. उन्होंने इन तस्वीर के साथ हेल्दी लाइफ़स्टाइल हैशटैग का प्रयोग किया. लेकिन कुछ यूजर्स ने जमकर उनकी क्लास लगाई. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आंटी हॉट.
वहीं एक और यूजर ने तो हसीन जहां को शादी का प्रपोजल भी दे दिया. बता दें कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच 2018 से ही विवाद चल रहा है. हसीन जहां ने शमी के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए थे. हसीन ने शमी पर अवैध संबंधों और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. हालांकि अभी तक दोनों का तलाक नहीं हुआ है. लेकिन दोनों एक-दूसरे से अलग रहते हैं.
Be First to Comment