विद्यार्थियों को पीएससी और बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा के लिये मिलेगा  नि:शुल्क प्रशिक्षण

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

विद्यार्थियों को पीएससी और बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा के लिये मिलेगा  नि:शुल्क प्रशिक्षण

इंदौर में संचालित शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा अनुसूचित जाति और जनजाति के युवाओं को मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परिक्षाओं का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिये 2019 की मुख्य परीक्षा एवं 2020 की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुये युवाओं से आवेदन आमंत्रित किये गये है। मुख्य परीक्षा के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार का एवं प्रारंभिक परीक्षा में शामिल युवाओं को मुख्य परीक्षा ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जायेगा।
शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र की प्राचार्य श्रीमती अलका भार्गव ने बताया कि पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवार जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र सहित निर्धारित प्रपत्रों में आवश्यक दस्तावेजो सहित व्यक्तिगत रूप से अथवा ईमेल gpetcindore2014@gmail.com पर आवेदन जमा कर सकते हैं।
परीक्षा परिणाम घोषित होने की तिथि के पश्चात 3 सप्ताह के भीतर अभ्यर्थी अपने आवेदन कार्यालय समय संस्था में जमा कर सकते है। उल्लेखनीय है कि, अभ्यर्थी केवल उक्त परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के पश्चात ही आवेदन के पात्र होंगे।
वहीँ, बीएससी नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाली अनुसूचित जाति और जनजाति की छात्राओं को राज्य शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र में नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा। इसके लिये 30 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। श्रीमती अलका भार्गव ने बताया कि छात्राओं का प्रवेश मैरिट के आधार पर होगा। प्रशिक्षण के लिये 50 सीट है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2021 है।
उक्त सभी इच्छुक विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिये शासकीय परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र इंदौर के दूरभाष क्रमांक 0731-2920465 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।