Press "Enter" to skip to content

अनुपूरक बजट पक्ष विपक्ष में तीखी नोकझोंक के बाद पारित, सदन में लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू में ट्रैप अधिकारियों का मुद्दा गूंजा

MP News in Hindi। मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रश्नोत्तर के बाद आज अनुपूरक बजट पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान संबल योजना को लेकर बीजेपी और कांग्रेस विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक हुई। अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक संजय यादव ने सरकार पर आरोप लगाया कि- महाकौशल के साथ अन्याय हो रहा है।
आदिवासी देव स्थल के लिए 2 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई थी। प्रोजेक्ट में राशि घटाकर एक करोड़ कर दी गई। मध्यप्रदेश सरकार के पास पैसे नहीं है, वित्त विभाग, वित्त मंत्री की नहीं सुनते, वित्त विभाग के अधिकारी किसी की नहीं सुनते है। कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की हालात खराब है, कहां हैं डॉक्टर? कितने अस्पताल? 169 अस्पतालों में पद भरने की बात कर रहे हैंं। कहा कि शिक्षक नहीं, ट्रांसफार्मर है तो तार नहीं, तार है तो ट्रांसफार्मर नहीं, महाकौशल के साथ अन्याय हो रहा है।
मामले को लेकर बीजेपी कांग्रेस विधायकों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई। कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा संबल से किसी को फायदा नहीं हुआ। किसानों को कोई फायदा नहीं है। कुणाल चौधरी बोले सरकार जवाब दे। किस किसानों की आय दुगनी कब होगी। बीजेपी विधायक जालम सिंह पटेल बोले- कांग्रेस ने वचन पत्र में झूठे वादे किए। किसानों की कर्ज माफी नहीं की।
विपक्ष बोला- महत्वपूर्ण पद दिए गए, सत्ता पक्ष और विपक्ष में हुई तीखी नोकझोंक
मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रश्नकाल की शुरुआत के साथ ही महू में आदिवासी की हत्या का मामला गूंजा। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने सदन में मामला उठाया। उनके प्रश्न पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सदन में कहा कि  पूरे मामले में 13 पुलिस के जवान घायल हुए हैं। थाना प्रभारी भी गंभीर रूप से घायल है। इसी बीच बचाव में गोली चल गई। सीएम ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। पूरी घटना की सत्यता की जांच के आदेश हो गए, थोड़ी देर में स्थिति साफ हो जाएगी।
कमलनाथ बोले- मेरे पास आंकड़े हैं। मैं ये पटल पर रख रहा हूं। मजिस्ट्रियल जांच तो होती रहती है होता कुछ नहीं। नरोत्तम मिश्रा बोले कि आप भी घटना को गंभीर मान रहे, हम भी मान रहे है। कमलनाथ बोले- मजिस्ट्रियल जांच की समय सीमा तय करें, नरोत्तम बोले यह भी आप तय कर लें। कमलनाथ- यह दुख और शर्म की बात है, हमें नहीं आपको भी शर्म आनी चाहिए। नरोत्तम मिश्रा बोले- जांच चल रही है। शून्यकाल आते-आते और जानकारी आ जाएगी।
राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला
कांग्रेस विधायक लखन सिंह यादव ने राशन वितरण में गड़बड़ी का मामला उठाया। सदन से पूछा-मामले में क्या कार्रवाई हुई।खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने जवाब दिया कि- 6 दुकान संचालकों के खिलाफ स्नढ्ढक्र हुई है। लखन सिंह- 123 दुकानों की जांच करवाएं, पता चल जाएगा राशन वितरण में क्या हो रहा है। जांच दल में मुझे शामिल किया जाए, जांच में लीपापोती हो जाती है।नरोत्तम मिश्रा बोले- जांच के दौरान आपको सूचना दे दी जाएगी।
जांच दल में हम भी होंगे शामिल
गोपाल भार्गव बोले विधायकों की नई प्रवृत्ति है, जांच दल में हम भी शामिल होंगे। आधे मामलों में जांच की बात करते हैं। आपको जांच पर आपत्ति है तो विधानसभा में सूचना दें। लाखन सिंह बोले- अधिकारी प्रदेश को खा रहे हैं, दोनों पक्षों के बीच जमकर गहमागहमी हुई। कमलनाथ बोले- आखिरकार विधायक को शामिल नहीं करने का कारण क्या है। कौन सा परहेज है, कौन सा डर है, कौन सी बात दबाना चाहते हैं। मैं आपसे कहता हूं हम भी आपको शामिल करेंगे। मंत्री विश्वास सारंग बोले- आपका सपना पूरा नहीं होगा। कमलनाथ- कुछ महीने बाद ऐसा ही होगा।
Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »