Press "Enter" to skip to content

श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज इंदौर की महिला कार्यकारिणी का गठन और फाग उत्सव हुआ संपन्न, शोभा को अध्यक्ष आरती जोशी को सचिव की जवाबदारी मिली

Indore News. वीर सावरकर नगर इंदौर स्थित श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज की सामाजिक धर्मशाला में मंगलवार को   महिला कार्यकारिणी का गठन एवं धूमधाम से फाग उत्सव संपन्न हुआ  ।

सामाजिक परिवेश तेजी से बदल रहा है हर क्षेत्र में महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं समाज में मुख्य कार्यकारिणी के अलावा महिला कार्यकारिणी का गठन होना सामान्य बात है, ऐसा ही एक कार्यक्रम मंगलवार को वीर सावरकर नगर स्थित श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज की धर्मशाला में आयोजित हुआ जहां महिला कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध रूप से हुआ और महिलाओं ने फाग उत्सव का रंगारंग प्रोग्राम रखा, राधा कृष्ण के रूप में नृत्य कर रही महिलाओं ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया सदस्यों के अनुसार अपने तरह का यह पहला प्रोग्राम था जहां दर्जनों महिलाओं ने एकत्रित होकर कार्यक्रम में पार्टिसिपेट किया और निर्विरोध चुनाव को संपन्न कराया।

सचिव आरती जोशी में बताया
महिला मंडल द्वारा फाग उत्सव का कार्यक्रम रखा गया था इसमें राधा कृष्ण की झांकी के साथ में महिलाओं ने ब्रज के रास का आनंद लिया सभी महिलाओं ने राधा कृष्ण के साथ झूम कर नृत्य किया जिसे देख हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया कई सालों के बाद फाग उत्सव के कार्यक्रम में कितनी महिलाओं ने हिस्सा लिया इसके बाद नए मंत्रिमंडल का गठन किया गया जिसमें हमारे पूर्व अध्यक्ष को ही नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया सभी महिलाओं ने ताली बजाकर एवं हाथ खड़ा कर अपनी सहमति दी

नए मंत्रिमंडल में इन्हें मिली जवाबदारी
संरक्षक श्रीमती किरण मालवीय,अध्यक्ष श्रीमती शोभा मालवीय, सचिव श्रीमती आरती जोशी, महामंत्री श्रीमती इंद्रा मालवीय,उपाध्यक्ष श्रीमती जयंती मालवीय,कोषाध्यक्ष श्रीमती संगीता मालवीय, श्रीमती अनिता मालवीय प्रचार मंत्री श्रीमती हेमू मालवीय, श्रीमती आशा मालवीय, सांस्कृतिक मंत्री सीमा मालवीय ।

Spread the love
More from Dr. DevendraMore posts in Dr. Devendra »
More from Indore NewsMore posts in Indore News »