यातायात प्रबंधन पुलिस की आजादनगर/तेजाजी नगर यातायात प्रबंधन बीट क्षेत्र के प्रभारी सूबेदार राजेंद्र सिंह चौहान व टीम मूसाखेड़ी चौराहा पर यातायात प्रबंधन का कार्य करते हुए रेड सिग्नल में वाहनों को स्टॉप लाइन का पालन करवा रहे थे। इसी दौरान वेन क्रमांक MP09-BD-7411के चालक को रेड सिग्नल उलंघ्घन करने पर रोका गया। यातायात प्रबंधन केंद्र से उक्त वेन के पूर्व में लंबित चालानों की जानकारी ली तो पाया कि वेन चालक द्वारा पूर्व में भी 15 बार रेड लाइट का उलंघ्घन किया जा चुका है। सूबेदार राजेंद्र सिंह चौहान ने उक्त वेन के सभी ई-चालानों की समन शुल्क राशि 7,500 रुपये मौके पर ही जमा करवाई गई।