Press "Enter" to skip to content

मरीमाता से इमली बाजार राजवाड़ा सड़क भी चौड़ी होगी, ढाई सौ मकानों पर चलेंगे हथोड़े

इंदौर। शहर में सुव्यवस्थित यातायात के लिए सड़कें चौड़ी करने का सिलसिला अब नहीं रूकेगा। रामबाग पुल से लेकर जिंसी गोल मंदिर के आगे तक ढाई सौ मकानों को पीछे हटाने की कार्रवाई होगी। आज सड़क पर लाल मार्किंग कर दिया गया है।
बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री चौराहे तक का सड़क 60 फुट चौड़ी करने का काम साठ प्रतिशत पूरा हो चुका है। 40 फीसदी बचा हुआ हिस्सा भी इसी महीने में पूरा हो जाने की कोशिश की जा रही है। महात्मा गांधी मार्ग का काम पूरा होते ही सुभाष मार्ग को सौ फुट चौड़ा करने में 245 मकानों के आगे के हिस्से तोड़ना पड़ेंगे। कुछ मकान पूरी तरह टूटेंगे उन्हें दूसरी जगह व्यवस्थापन दिया जाएगा। ऐसे लोग सड़क को कम चौड़ी करके घर बचाने की मांग कर रहे हैं। कई मकान मालिक ऐसे हैं जिन्होंने सड़क पर आगे बढ़ाकर कब्जे कर रखे हैं। बरसों बरस ये कब्जे धकते रहे लेकिन अब इन्हें हटना ही होगा। कई समझदार मकान मालिकों ने अपने मकान पीछे हटाने का काम शुरू भी कर दिया है। बड़वाली चौकी के पास शास्त्री नगर कालोनी से लगे मकान पीछे हटाकर बनाए जा रहे हैं। कुछ लोगों ने भांप लिया था कि सड़क चौड़ी होनी है उन्होंने पहले से ही पीछे हटकर मकान बना लिए हैं।
सुभाष मार्ग के बाद मरीमाता चौराहे से इमली बाजार होकर राजवाड़ा तक की सड़क चौड़ी करने का काम हाथ में लिया जाएगा।
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »