इंदौर में पहली क्लास के बच्चे को बेरहमी से डंडे से पीटने का मामला सामनो आया है। बच्चे के कंधे और गाल पर पीटने के निशान हैं। बच्चे की मां ने स्कूल टीचर और प्रिंसिपल पर बच्चे को डंडे से पीटने का आरोप लगाया है। हालांकि, स्कूल प्रबंधन ने इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। वहीं, जब बच्चे की मां ने विजयनगर थाने में शिकायत करने पहुंची तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की जगह मां को ही सलाह दे दी कि अकेली हो इन सब मामलों में मत पड़ो। घटना मालवीय नगर स्थित निराला स्टैण्डर्ड पब्लिक स्कूल की है। बच्चे की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह अपने दोस्त की नीचे गिरी पेंसिल को उठा रहा था।
बच्चे नितिन करोले ने बताया कि टीचर पढ़ा रहे थे, तभी उसके दोस्त के हाथ से पेंसिल नीचे गिर गई। जब पेंसिल उठाने के लिए उठा तो टीचर ने मुझे अपने पास बुलाकर गाल पर मारा फिर डंडे से मेरी पिटाई कर दी। इस दौरान प्रिंसिपल सर क्लास में आ गए। उन्होंने भी मुझे डंडे से कंधे और गाल पर मारा। बच्चे के कंधे और गाल पर पिटने के निशान हैं। वहीं, बच्चे की मां ज्योति का कहना है कि नितिन के गाल के अलावा उसके कंधे पर भी डंडे के निशान थे। जब उससे पूछा क्यों मारा तो कारण सुनकर हम हैरान रह गए। क्या कोई मामूली सी बात पर बच्चे की इतनी बेरहमी से पिटाई कर सकता है।।
पुलिस ने कहा इन सब मामलों में मत पड़ो
ज्योति करोले ने पुलिस पर एफआईआर दर्ज न करने के आरोप लगाए हैं। ज्योति का कहना है कि विजयनगर थाने में जाकर स्कूल की शिकायत की। लेकिन वहां पुलिस वालों ने कहा कि अकेली हो कहां इन सब चक्करों में पड़ रही हो। स्कूल वाले माफी मांग तो रहे हैं। वहीं, विजयनगर टीआई रवींद्र गुर्जर का कहना है कि महिला को हमने बोला कि एफआईआर करा दो, लेकिन वह कह रही है कि हमारा राजीनामा हो गया है।