Press "Enter" to skip to content

आज भोपाल से होगी खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत, एमपी पहली बार कर रहा मेजबानी

आठ शहरों में  होगा खेलों का आयोजन, प्रदेश के 470 खिलाड़ी लेंगे भाग
Madhya pradesh News in Hindi. खेलो इंडिया यूथ गेम्स- 2023 का शुभारंभ सोमवार को भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम से होगा। इसमें 27 प्रकार के खेल खेले जाएंगे। मध्य प्रदेश के आठ शहरों में खेलों का आयोजन होगा।
भोपाल में 9 प्रकार के खेल, इंदौर में 6, ग्वालियर में 4, जबलपुर में 4, उज्जैन और मंडला में दो-दो, बालाघाट और खरगोन में एक-एक खेल का आयोजन होगा। एक खेल ट्रैक साइकिलिंग दिल्ली में होगी।
इसमें मध्य प्रदेश के 470 खिलाड़ी भाग लेंगे। मध्य प्रदेश पहली बार यूथ गेम्स की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले यूथ गेम्स का आयोजन दिल्ली, पुणे, गुवाहाटी एवं पंचकुला में किया जा चुका हैं।

इंदौर और उज्जैन में भी आयोजन

इंदौर खेलो इंडिया के उद्घाटन समारोह के दूसरे दिन 31 जनवरी को इंदौर में बास्केटबॉल के मुक़ाबले खेले  जाएंगे। 4  फरवरी  तक  इंदौर के बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में महिला और पुरुष टीम के 24  खिलाड़ी अपना  बेहतर प्रदर्शन कर टीम इवेंट के लिए कड़ा मुकाबला करेंगे। इसी जगह 6-10 फरवरी, 5  दिनों तक वेटलिफ्टिंग के मुकाबले होंगे।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मध्यप्रदेश से 15  खिलाड़ी भाग  ले रहे है ।इंदौर के अभय प्रशाल में 30 जनवरी से टेबल टेनिस के मुकाबले शुरू होंगे। 3 फरवरी तक चलने वाले  मुकाबलों में मध्यप्रदेश के 7  खिलाड़ी भाग ले रहे है।
इंदौर वासी 5- 9   फरवरी तक कबड्डी के शानदार मुक़ाबले अभय प्रशाल में देख सकेंगे। इंदौर के एमरॉल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल में 1 से 10 फरवरी तक युवा फुटबॉलर्स (पुरुष) को शानदार प्रदर्शन करते हुए देख सकेंगे।
खेलो इंडिया यूथ गेम्स के टेनिस के मुकाबले 5 दिनों तक इंदौर टेनिस क्लब में खेले जाएंगे। मध्यप्रदेश के 8 खिलाड़ी 6 से 10 फरवरी तक अपने बेहतरीन खेल से इंदौर वासियों के दिल जीतेंगे।
उज्जैन– महाकाल की नगरी उज्जैन में 1 से 10 फरवरी तक योग और मलखम्ब के शानदार मुकाबले होंगे। माधव सेवा न्यास उज्जैन में 1 से 3 फरवरी तक योगासन के 12 खिलाड़ी और 6 से 10 फरवरी तक मलखम्ब के 12 खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन से मध्यप्रदेश को पदक दिलाएंगे।
Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »