Press "Enter" to skip to content

श्रीनगर: 4,080 किलोमीटर और 75 जिले भारत जोड़ो यात्रा की इति श्री

राहुल गाँधी बोले हमारा स्टैंड क्लियर 370 बहाल करेंगें, सब कुछ ठीक तो अमित शाह जम्मू से श्रीनगर तक करें पदयात्रा 
 
विपक्ष में बिखराव नहीं है, सब एकजुट होकर लड़ेंगे
National News. भारत जोड़ो यात्रा  रविवार को समाप्त हो गई. इसके बाद जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस वार्ता कर इस पदयात्रा के प्रभाव के साथ-साथ उसकी उपलब्धियां भी गिनाई. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के देश में शानदार प्रतिक्रिया मिली है.
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने रविवार को कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व करना उनके जीवन का सबसे गहरा और सबसे खूबसूरत अनुभव था.’ इसके साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि इस यात्रा का भारतीय राजनीति पर प्रभाव पड़ेगा.
भारत जोड़ो यात्रा को खूब प्यार मिला- राहुल गांधी
भारत जोड़ो यात्रा के समापन की पूर्व संध्या पर एक कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा को लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया और प्यार मिला. राहुल गांधी ने श्रीनगर में कहा, ‘5 महीने लंबी यात्रा का भारतीय राजनीति पर प्रभाव पड़ेगा, लेकिन यह क्या होगा, मैं अभी नहीं बता सकता.

वहीं जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा पर लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मैं जम्मू-कश्मीर में जो कुछ भी देखता हूं उससे खुश नहीं हूं. जब मैं घाटी से गुजरा तो मुझे दुख हुआ.

लाल चौक पर फहराया तिरंगा
राहुल गांधी ने पिछले साल 7 सितंबर को कन्याकुमारी में शुरू हुई यात्रा के अंतिम पैदल दिवस को चिह्नित करते हुए शहर के लाल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा और पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे.

उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान बहुत कुछ सीखने को मिला है. इसका लक्ष्य लोगों को जोड़ना और नफरत खत्म करना था.

श्रीनगर में भारत जोड़ो यात्रा के पहुंचने के बाद राहुल गांधी ने कॉन्फ्रेंस में कहा- आर्टिकल 370 पर हमारा स्टैंड क्लियर है। हमारी वर्किंग कमेटी में इसकी चर्चा हुई है, इसके दस्तावेज दिखा दूंगा।

हम जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र की बहाली चाहते हैं। भाजपा का कहना था कि 370 हटने के बाद यहां सब ठीक हो गया है, लेकिन यहां टारगेट किलिंग हो रही है। लोगों में डर का माहौल है। अगर सब कुछ ठीक है तो अमित शाह जम्मू से श्रीनगर तक पदयात्रा करके दिखाएं।

राहुल ने कहा- मेरे पूर्वज कश्मीर से थे
जम्मू कश्मीर में मैंने जो देखा, उससे खुश नहीं हुआ। यहां के लोगों में दुख है। मेरा परिवार कश्मीर से ही निकला है। मेरे पूर्वज यहीं के है। मुझे महसूस हो रहा था कि मैं घर जा रहा हूं।
यहां टारगेट किलिंग हो रही है। भाजपा वाले कहते हैं कि 370 हटने के बाद कश्मीर में सब ठीक हो गया। अगर यहां सब ठीक है तो अमित शाह को जम्मू से श्रीनगर तक पदयात्रा करनी चाहिए।
राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें
विपक्ष में बिखराव नहीं है, सब एकजुट होकर लड़ेंगे। यह बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ विचारधारा की लड़ाई है।
मीडिया को जो फोकस विपक्ष पर देना चाहिए, वो देती नहीं। जो हम बोलते हैं, वो मीडिया मिस कर जाती है।
यात्रियों ने ईस्ट टू वेस्ट यात्रा के लिए कहा है, लेकिन अभी हमने तय नहीं किया है। तय होते ही बताएंगे।
135 दिन यात्रा थी। यह सिर्फ यात्रा नहीं थी। हम लोगों से जुड़कर उनसे हरसंभव संवाद करना चाहते थे।
जम्मू-कश्मीर में जब लोकतंत्र बहाल होगा, तभी यहां की समस्या का समाधान होगा। लद्दाख के लोग भी यही चाहते हैं।
बीजेपी-आरएसएस संसद, कानून और संस्थानों पर हमला कर रही है।
मैं नोटबंदी, जीएसटी, चाइना और लोकतंत्र पर बात करना चाहता हूं, लेकिन संसद में वे माइक बंद कर देते हैं।
आर्मी के व्यक्ति ने मुझसे कहा था कि लद्दाख में चीन ने 2000 वर्ग किमी एरिया पर कब्जा कर लिया है।
Spread the love
More from National NewsMore posts in National News »