Press "Enter" to skip to content

आज इंदौर मेट्रो के तीन डिब्बों को ट्रैक पर रखा

Indore Metro Train News | आज इंदौर की धरती पर मेट्रो के तीन डिब्बों को ट्रैक पर रखा गया। बड़ोदरा से यहां पहुंचे इन तीन डिब्बों में से एक को आज उतरा गया जबकि दो आज क्रेन पर ही रहेंगे। ट्रक से मेट्रो को ट्रैक पर रखने में करीब दो घंटे लगे। इस क्रैन से एक बार में एक ही डिब्बा उठाया जा सकता है। डीपो के ट्रैक पर आज इसे चलाया गया। नीली बरसाती से ढके डिब्बे को देखने भीड़ लगी थी।

इंदौर- भोपाल मेट्रो के डायरेक्टर शोभित टंडन ने बताया कि बाईस मीटर लम्बे इस डिब्बे को सबसे सेफ मेट्रो कहा जा सकता है। इसमें पचास सीट और तीन सौ के खड़े रहने की जगह है। डिब्बों में सीसीटीवी कैमरे, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस हैं। कुछ भी गड़बड़ होने पर वो खुद ही अलॉर्म बजा देंगे। कल रात तीन बजे डिब्बों के इंदौर पहुंचने के बाद से ही ट्रक से इन्हें ट्रैक पर लाने का काम शुरू हो गया था। दो तरह के डिब्बे लगाए जाएंगे ट्रेलिंग कार और मोटर कार। पहला ट्रायल रन 5.9 किलोमीटर के ट्रैक पर होगा, जिसमें गांधी नगर डीपो से टीसीएस तक इन्ही तीन डिब्बी को ले जाया जाएगा।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »