भोपाल। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने सभी छात्रों के लिए इंडियन नॉलेज सिस्टम (आइकेएस) कोर्स शुरू किया है। छात्र 31 जुलाई से इसकी ऑनलाइन क्लास कर सकेंगे। यह जानकारी यूजीसी के चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने ट्वीट करके दी है। उन्होंने बताया है कि कुछ दिन पहले यूजीसी ने इस कोर्स के लिए गाइडलाइंस जारी की थी। यूजीसी द्वारा तैयार गाइडलाइंस के अनुसार, आइकेएस कोर्स में भारतीय तर्कशास्त्र, भारतीय भाषा विज्ञान, इंडियन आर्किटेक्चर, भारतीय धातुकर्म, भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था जैसे विषय शामिल होंगे। गाइडलाइंस में कहा गया है कि सभी उच्च शिक्षण संस्थानों को इस कोर्स से जोड़ा जाएगा।
आइकेएस का यह रहेगा सिलेबस
यूजीसी की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार इस कोर्स में यूनिट मेजरमेंट, नंबर सिस्टम, अर्थमेटिक, एस्ट्रोनॉमी, नॉलेज फ्रेमवर्क, साइकोलॉजी और टाउन प्लानिंग जैसे टॉपिक्स पढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा आर्किटेक्चर प्रोग्राम की भी पढ़ाई कर सकते हैं। इंडियन नॉलेज सिस्टम पर ऑनलाइन कोर्स तीन भागों में बांटे गए हैं। इसे इंजीनियरिंग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मानविकी और सामाजिक विज्ञान सेक्शन में बांटा गया है।
यूजीसी की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार इस कोर्स में यूनिट मेजरमेंट, नंबर सिस्टम, अर्थमेटिक, एस्ट्रोनॉमी, नॉलेज फ्रेमवर्क, साइकोलॉजी और टाउन प्लानिंग जैसे टॉपिक्स पढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा आर्किटेक्चर प्रोग्राम की भी पढ़ाई कर सकते हैं। इंडियन नॉलेज सिस्टम पर ऑनलाइन कोर्स तीन भागों में बांटे गए हैं। इसे इंजीनियरिंग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मानविकी और सामाजिक विज्ञान सेक्शन में बांटा गया है।
वीडियो व्याख्यान की मिलेगी सुविधा
ऑनलाइन कोर्स में छात्रों को वीडियो लेक्चर, रीडिंग मटेरियल्स, सेल्फ असेसमेंट एग्जाम, आनलाइन डिस्कशन और डाउट क्लियरिंग फोरम की सुविधाएं मिलेंगी। छात्र इंडियन नॉलेज सिस्टम में फंडामेंटल प्रोग्राम कर सकते हैं।
ऑनलाइन कोर्स में छात्रों को वीडियो लेक्चर, रीडिंग मटेरियल्स, सेल्फ असेसमेंट एग्जाम, आनलाइन डिस्कशन और डाउट क्लियरिंग फोरम की सुविधाएं मिलेंगी। छात्र इंडियन नॉलेज सिस्टम में फंडामेंटल प्रोग्राम कर सकते हैं।