बॉडी में ‘गुड कोलेस्ट्रॉल’ बढ़ाने के लिए कैनोला तेल, अखरोट  और बादाम का करें उपयोग

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

शरीर में दो प्रकार के कोलेस्ट्रॉल होते हैं। पहला गुड कोलेस्ट्रॉल और दूसरा बैड कोलेस्ट्रॉल है। गुड कोलेस्ट्रॉल सेहत के लिए फायदेमंद होता है। खासकर, हार्ट यानी हृदय को स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाता है। यह रक्त में मौजूद एक्स्ट्रा फैट (अतिरिक्त वसा) को हटाता है। साथ ही रक्त की धमनियों को साफ रखता है।

इससे रक्त संचार में बाधा नहीं आती है। वहीं, बैड कोलेस्ट्रॉल की वजह से हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा रहता है। बैड कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने से रक्त संचरण में अवरोध पैदा होता है। इस वजह से शरीर में रक्त प्रवाह धीमा हो जाता है या पूरी तरह से बंद हो जाता है। ऐसी स्थिति में स्ट्रोक और हार्ट संबंधी बीमारी होती है।

इसके लिए शरीर में गुड कोलेस्ट्रॉल रहना चाहिए। अगर आप भी बॉडी में गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाना चाहते हैं, तो खानपान में विशेष बदलाव कर गुड कोलेस्ट्रॉल को बूस्ट कर सकते हैं।

कैनोला तेल

2014 की एक शोध की मानें तो कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने में कैनोला तेल फायदेमंद साबित हो सकता है। यह शोध कनाडा में किया गया है। इस शोध के जरिए खुलासा हुआ है कि कैनोला तेल से बनी रोटी खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल कम होता है।

इससे स्ट्रोक और हृदय संबंधी बीमारियों का खतरा 7% कम हो जाता है। इसके लिए अपनी डाइट में कैनोला तेल( राई तेल) को जरूर शामिल करें।

अखरोट

अखरोट में प्रोटीन, कैल्शियम, वसा, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन-ई, बी 6, कैलोरी जैसे कई आवश्यक पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं। खासकर हृदय के लिए अखरोट दवा समान है। बार्सिलोना अस्पताल और लोमा लिंडा यूनिवर्सिटी के संयुक्त शोध में दावा किया गया है कि रोजाना 30 से 60 ग्राम अखरोट खाने से हृदय संबंधी सभी रोगों का खतरा कम हो जाता है।

बादाम

इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम विटामिन ई, जिंक और ओमेगा 3 फैटी एसिड प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। खासकर, ओमेगा 3 फैटी सेहत के लिए फायदेमंद होता है।

इससे बैड कोलेस्ट्रॉल कम और गुड कोलेस्ट्रॉल में इजाफा होता है। साथ ही रोजाना बादाम खाने से दिमाग तेज होता है। इसके लिए रोजाना बादाम और अखरोट जरूर खाएं। इसके अलावा, रोजाना डांसिंग, वॉकिंग, रनिंग, जुंबा, स्विमिंग एक्सरसाइज जरूर करें।

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।