Press "Enter" to skip to content

गुलाब ऑयल का ऐसे करें इस्तेमाल, बढ़ जाएगी आपकी खूबसूरती

गुलाब जहां अपनी खूबसूरती और खुशबू के लिए जाना जाता है, वहीं स्किन के लिए भी यह कई तरह से फायदेमंद होता है। गुलाब के तेल से एक नहीं, कई फायदे होते हैं। यह स्किन को तो जवां बनाए ही रखता है, वहीं इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक और एस्ट्रिंजेंट गुण स्किन में निखार लाते हैं। वहीं बढ़ती उम्र के प्रभावों को कम करने में भी मददगार होता है। गुलाब के तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व चेहरे पर आने वाली झुर्रियों को कम करने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। रोजाना इस तेल से मसाज करने से आंखों के नीचे पड़ने वाली लकीरें दूर होती हैं।
आप भी जानिए गुलाब के तेल के फायदों के बारे में –
गुलाब के तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण स्किन को साफ रखते हैं और इसमें निखार लाते हैं। यह स्किन के रोम छिद्रों में गंदगी जमने से रोकता है और ऐसे में स्किन साफ नजर आती है। वहीं इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे के संपर्क में आने वाली गंदगी और धूल को हटाने में भी मदद मिलती है। यही वजह है कि स्किन में चमक बनी रहती है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

गुलाब का तेल स्किन को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे पर निकलने वाले मुंहासे कम होने लगते हैं। वहीं यह स्किन के अन्य दाग धब्बों को भी हटाने में मददगार होता है।

इसके इस्तेमाल से स्किन मुलायम बनी रहती है। गुलाब का तेल स्किन को कुदरती तौर पर नमी देता है। ऐसे में अगर इन सर्दियों में आपकी स्किन रूखी, बेजान नजर आ रही हो तो आप आप गुलाब का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं।

गुलाब का तेल स्किन के रोम छिद्रों की गहराई से सफाई करता है। साथ ही यह चौड़े हुए छिद्रों को कम भी करने में मददगार होता है। जब गंदगी चेहरे पर जमा नहीं हो पाती तो ऐसे में पिंपल आदि की समस्या से भी बचाव रहता है।

[/expander_maker]

Spread the love
More from Health NewsMore posts in Health News »