Press "Enter" to skip to content

Vidhan Sabha Upchunav 2020: कार से 50 लाख मिलने के बाद राजनीति में उबाल |

मध्य प्रदेश में उपचुनाव के लिए लगी आचार संहिता के साथ सांवेर में पुलिस ने निगरानी तेज कर दी है। यहां पर तैनात स्पेशल टीम ने बुधवार सुबह बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की। इंदौर से सांवेर की ओर जा रही एक कार की तलाशी लेने पर करीब 51 लाख रुपए नकद मिले। कार सवार ने खुद को इटारसी का ज्वेलर बताया, लेकिन रुपए के बारे में स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर उन्हें बाणगंगा थाना लेकर जाया गया। पुलिस सांवेर चुनाव से जोड़कर भी इस मामले में जांच कर रही है। पिछले तीन दिनों में इंदौर जिले में पुलिस ने 71 लाख रुपए से ज्यादा कैश जब्त किया है। पुलिस के अनुसार अरविंदो के पास पुलिस की स्पेशल टीम चेकिंग कर रही थी। सुबह करीब 9 बजे इंदौर से सांवेर की ओर जा रही कार एमपी 05 सीबी 3157 की टीम ने चेकिंग के लिए रोका। पुलिस को देखकर कार सवार थोड़ा झिझका। टीम को शक हुआ और उन्होंने कार की तलाशी ली तो कार के भीतर बैग में बड़ी मात्रा में कैश रखा हुआ था। पुलिस कार सवार को सीधे बाणगंगा थाने ले गई और यहां पर राशि की गिनती की गई तो रकम 50 लाख 90 हजार रुपए निकली। पुलिस ने पूछताछ करते हुए इनकम टैक्स विभाग को भी मामले की सूचना दी। पुलिस के अनुसार कार सवार ने अपना नाम मोहनलाल सोनी निवासी इटारसी होना बताया है।

उन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि वे ज्वेलर हैं और इंदौर में एक ज्वेलर को पेमेंट देने आए थे। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। हम अभी सांवेर चुनाव से इसे नहीं जोड़ सकते, लेकिन जांच के बाद ही कुछ कहा जाएगा। वहीं, मोहनलाल सोनी ने बताया कि वे इटारसी में ज्वेलरी शॉप है। वे इंदौर में व्यापारी को देने रुपए लेकर आए थे। जिन्हें रुपए देने हैं, उनका नाम पता सबको नहीं बताया जा सकता। हम तीन भाई हैं, तीनों की शॉप है, माल की पेमेंट करने यहां आए थे। हमारे पास सब सबूत हैं। बड़ी रकम लेकर चलना सही नहीं है, लेकिन कई बार कैश में भी काम करना पड़ता है। आजकल 50 लाख रुपए क्या मायने रखते हैं। मैं उज्जैन नहाने जा रहा था। लौटकर इंदौर में पेमेंट करना था। वहीं, मोहनलाल सोनी ने बताया कि वे इटारसी में ज्वेलरी शॉप है। वे इंदौर में व्यापारी को देने रुपए लेकर आए थे। जिन्हें रुपए देने हैं, उनका नाम पता सबको नहीं बताया जा सकता। हम तीन भाई हैं, तीनांे की शॉप है, माल की पेमेंट करने यहां आए थे। हमारे पास सब सबूत हैं। बड़ी रकम लेकर चलना सही नहीं है, लेकिन कई बार कैश में भी काम करना पड़ता है। आजकल 50 लाख रुपए क्या मायने रखते हैं। मैं उज्जैन नहाने जा रहा था। लौटकर इंदौर में पेमेंट करना था। देर रात खुड़ैल क्षेत्र में 10 लाख रुपए पकड़ाए खुड़ैल थाना क्षेत्र में भी एक कार से पुलिस ने 10 लाख रुपए ले जाते दो लाेगाें काे गिरफ्तार किया गया है। खुड़ैल टीआई के अनुसार 2 लोगों को डबल चौकी स्थित चेकिंग पॉइंट पर पकड़ा था, जिनका नाम रमेश और नरेश बताया जा रहा है। दोनों खरगोन में चल रहे कार्य के लिए यह रुपया ले जाने बता रहे थे। मामले में आगे की जांच की जा रही है। तीन दिन में 71 लाख से अधिक जब्त सांवेर विधानसभा के उप चुनाव को देखते हुए पुलिस-प्रशासन सतर्क है। चुनाव को देखते हुए 25 स्टेटिक सर्विलांस टीम, 25 फ्लाइंग स्क्वायड टीम और 25 वीडियो सर्विलेंस टीम का गठन किया गया है। ये टीमें 24 घंटे घूम-घूमकर निगरानी कर रही हैं। इन टीमों ने पिछले तीन दिनों में 71 लाख रुपए से ज्यादा जब्त किए हैं। सोमवार को सिल्वर मॉल में 10 लाख 26 हजार रुपए, मंगलवार को खुड़ैल क्षेत्र में स्टेटिक सर्विलेंस टीम द्वारा 10 लाख रुपए की राशि जब्त की गई है। वहीं, बुधवार को स्टेटिक सर्विलेंस टीम ने अरविंदो के पास से 50 लाख 90 हजार की राशि जब्त की है।

Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *