Press "Enter" to skip to content

तेजी से चल रहा इंदौर मेट्रो कॉरिडोर के साथ 16 स्टेशन का काम, स्टेशन की छतों पर लगेंगे सोलर पैनल साइकिल पार्किंग के लिए रहेगी विशेष सुविधा

इंदौर / सदभावना पाती  इंदौर में मेट्रो कॉरिडोर के साथ 16 स्टेशन बनाने के लिए पाइलिंग का काम भी चल रहा है। शहर में मेट्रो चलाने के लिए घर से गंतव्य तक की यात्रा (लास्ट माइल कनेक्टिविटी) को सुविधाजनक बनाने पर काम किया जाएगा।

इसमें मेट्रो स्टेशनों के नीचे पार्किंग तो बनाई ही जाएगी, साथ ही ई-रिक्शा से जोड़ने का प्रयास भी किया जाएगा। इससे यात्री अपने घरों से ई-रिक्शा या अन्य माध्यम से स्टेशन तक पहुंच कर मेट्रो में सवार हो सकेंगे। इसके अलावा सभी स्टेशनों की इमारत पर्यावरण हितैषी (ग्रीन बिल्डिंग) होगी। इनकी छतों पर सोलर पैनल लगाकर बिजली भी बनाई जाएगी।

मेट्रो प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने बताया कि मेट्रो का काम तेजी से चल रहा है। ट्रैक और डिपो के निर्माण के साथ पहले चरण के 16 स्टेशन बनाने का काम भी चल रहा है। सुपर कॉरिडोर के जिस हिस्से में इस साल ट्रायल रन होना है, वहां स्टेशनों का निर्माण काफी तेजी से चल रहा है। यहां स्टेशन पर पाई गर्डर लगाए जा रहे हैं। इसके लिए मेगा क्रेन का उपयोग किया जा रहा है।

स्टेशन की छतों पर लगेंगे सोलर पैनल

अधिकारियों ने बताया कि हमारा प्रयास है कि मेट्रो से लास्ट माइल कनेक्टिविटी मिले। मेट्रो स्टेशन पर आकर व्यक्ति अपने वाहन पार्क कर दे और फिर आगे अपने सफर पर निकल जाए। वहीं ई रिक्शा से भी जोड़ा जाएगा। इससे लोगों को काफी सहायता हो जाएगी। इसके अलावा स्टेशनों को अत्याधुनिक बनाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें यहां छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे़, जिससे बिजली उत्पन्न होगी। इसके अलावा स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे, फेस डिटेक्शन कैमरे भी लगाए जाएंगे।

  • इन खूबियों से भी लैस होंगे मेट्रो स्टेशन
  • हर मेट्रो स्टेशन में रहेंगे साइकिल स्टैंड
  • साइकिल पार्किंग के लिए रहेगी विशेष सुविधा
  • हर स्टेशन पर लिफ्ट की होगी सुविधा
  • कुछ स्टेशनों पर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) भी होंगे जिससे लोग सीधे मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकेंगे
  • स्टेशन पर रहेगी एस्केलेटर की सुविधा भी
  • लगाए जाएंगे सीसीटीवी और फेस डिटेक्शन कैमरे
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »