Press "Enter" to skip to content

है दिन वो याद तुझको, उतरा तेरे किनारे जब कारवां हमारा…वतन लौटने वालों के लिए इंदौर शहर नहीं, घर बना    

आज आएंगे प्रधानमंत्री मोदी तो कल राष्ट्रपति मुर्मू करेंगी मेहमानों का स्वागत
तुझको चलना होगा, तुझको चलना होगा, हम सबको साथ लेकर चलेंगे, मुख्यमंत्री चौहान ने गाया गाना 
हमारा तो खून का रिश्ता है-पासपोर्ट का नहीं- विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर

इंदौर. केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने “एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य” का विचार दिया है। पूरा देश प्रवासी भारतीयों से प्रेम करता है, उनका सम्मान करता है और उनकी उपलब्धियों पर देश को गर्व है। हम पर 200 साल तक राज करने वालों को पछाड़ कर हम दुनिया की पांच सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल हुए हैं। भारतीय युवाओं ने भारत को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप नेशन बनाया है।
केंद्रीय मंत्री ठाकुर रविवार को इंदौर में युवा प्रवासी भारतीय दिवस के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित करने की सहमति देने और सहयोग के लिए आभार माना। उन्होंने कहा कि युवा प्रवासी भारतीय अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत से आगे बढ़ रहे हैं, पर उनके दिल में भारत बसता है। उन्होंने युवाओं को नवाचार करने और अपने विचारों और नवाचारों को भारत में क्रियान्वित करने के लिए आमंत्रित किया।
सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाक्य “हमारा तो खून का रिश्ता है-पासपोर्ट का नहीं” ने प्रवासी भारतीय सम्मेलन के विचार को बल दिया। हम हर 2 साल में एक परिवार की तरह मिलते हैं। आजादी के अमृत काल में हो रहे इस सम्मेलन में हम स्वतंत्रता के 100 वर्ष अर्थात वर्ष 2047 तक के रोड मैप पर विचार करें।
केंद्रीय विदेश मंत्री ने मुख्यमंत्री चौहान का प्रदेश में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए श्रेष्ठतम सद्भावना और सर्वोत्तम आवभगत के साथ स्वागत के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि विश्व में सर्वाधिक प्रवासी भारत के हैं। कोरोना काल में भारत ने वैक्सीन मैत्री और वंदे भारत मिशन से संपूर्ण विश्व में सद्भावना का विस्तार किया। देश में सकारात्मकता का वातावरण है। भारत रहने, कार्य करने और पर्यटन के लिए बेहतर देश के रूप में उभर रहा है। डॉ. एस. जयशंकर ने प्रवासी भारतीयों को दी जा रही सुविधाओं और उनसे संबंधित कार्यों की प्रक्रियाओं के सरलीकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी दी।
ऑस्ट्रेलियाई सांसद ज़ेनिटा मेस्कानरेन्हास ने इंदौर के खान-पान और देश के विभिन्न राज्यों के पर्यटन की दृष्टि से रूचिकर स्थानों और विशेषताओं का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत उद्योग और तकनीक के क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की आवश्यकता बतायी।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को इन्दौर में यूनाइटेड किंगडम से आए प्रवासी भारतीयों के साथ एक जीवंत बातचीत की। इस दौरान मोदी सरकार द्वारा देश में इज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने के लिए उठाए गए कदम और ईज ऑफ लिविंग एंड माइग्रेशन एंड मोबिलिटी पहल पर चर्चा हुई। विदेश मंत्री ने विश्वास जाहिर किया कि लिविंग ब्रिज एक मजबूत भारत-यूके साझेदारी को बढ़ावा देगा।
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ केन्द्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, केन्द्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, ऑस्ट्रेलिया की सांसद ज़ेनिटा मेस्कानरेन्हास ने इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि वे प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आए अतिथियों के साथ पौध-रोपण करेंगे। उन्होंने इंदौर पधारे अतिथियों को इंदौर के सराफा, छप्पन दुकान के भ्रमण तथा श्री महाकाल महालोक और ओंकारेश्वर के दर्शन के लिए आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश के पर्यटन-स्थलों का भ्रमण करने के लिए भी अतिथियों को आमंत्रित किया।
इंदौर की 56 दुकानों में प्रवासी भारतीयों के लिए दुल्हन की तरह सजावट की गई है। देर रात तक दुकानें यहां पर उनके स्वागत के लिए खुली हुई हैं। देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर एवं अन्य गणमान्य नागरिक 56 दुकान स्थित अन्नपूर्णा पान भंडार पर पहुंचे। पान खाने के बाद जयशंकर ने पान की तारीफ करते हुए उसे अनूठा बताया। बाद में उन्होंने गीत भी गाया जिसके बोल थे तुझको चलना होगा…

प्रधानमंत्री आज शामिल होंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर सोमवार को इन्दौर आयेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में आने को लेकर ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट किया : “प्रवासी भारतीय दिवस मनाने हेतु कल 9 जनवरी को जीवंत शहर इंदौर पहुंचने के लिए उत्सुक हूं। यह हमारे उस प्रवासी भारतीय समुदाय के साथ जुड़ाव को और मजबूत करने का एक शानदार अवसर है जिसने वैश्विक स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई है।”

कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगी पुरस्कृत 
 देश के सबसे स्वच्छतम शहर इंदौर में आयोजित तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के मुख्य आतिथ्य में समापन होगा।
समापन समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू 30 प्रवासी भारतीयों को भारत सरकार की ओर से प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार (पीबीएसए) से सम्मानित करेंगी। इस पुरस्कार के लिए ऐसे प्रवासी भारतीयों का चयन भी किया गया, जिन्होंने भारत और विदेश के लिए उत्कृष्ट कार्य किए हैं।
वसुधैव कुटुम्बकम्: एक वतन एक कुटुंब का नारा हुआ साकार  
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »