Press "Enter" to skip to content

इंदौर में 1,552 संक्रमित मिले, एक दिन में बढ़े 629,अस्पतालों में बिस्तरों का प्रबंध करने में स्वास्थ्य विभाग विफल

शहर में सोमवार को कोरोना विस्फोट हुआ। अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 1552 नए कोरोना मरीज मिले और छह लोगों की मौत हो गई। पिछले साल पूरे अप्रैल महीने में करीब 1400 मरीज मिले थे, लेकिन इस बार एक दिन में ही उससे ज्यादा मरीज सामने आ गए हैं। हालांकि सोमवार को रिकॉर्ड सैंपल जांचे गए। अब तक एक दिन में सर्वाधिक 8553 सैंपल की जांच हुई।

पॉजिटिव रेट बढ़कर 18 फीसदी पर पहुंच गया है। 5 से 12 अप्रैल के सात दिनों का औसत पॉजिटिव रेट 15 फीसदी हो गया है।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में अस्पतालों में गंभीर संक्रमित मरीजों के लिए बिस्तर उपलब्ध होने के दावे किए जा रहे है। हकीकत यह है कि शहर के कई अस्पतालों में गंभीर संक्रमित मरीजों के लिए बिस्तर ही उपलब्ध नहीं हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर दिन जो अस्पतालों की सूची तैयार की जा रही है, उसमें 32 फीसद बिस्तर खाली होने का दावा किया जा रहा है। हर दिन अस्पतालों में बिस्तर उपलब्धता की जो सूची बनाई जा रही है, उसमें भी कई खामियां हैं। जिन अस्पतालों में आईसीयू व अन्य बिस्तर उपलब्ध नहीं हैं, वहां बिस्तर भी उपलब्ध होने की जानकारी दी जा रही है।

[/expander_maker]

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »