Pravasi Bharatiya Divas in Indore। मध्यप्रदेश के इंदौर में 8-10 जनवरी के बीच प्रवासी भारतीय सम्मेलन दिवस मनाया जाएगा। इस सम्मेलन में 70 देशों से 3500 लोगों ने पंजीकरण किया है। विदेश मंत्रालय के सचिव औसाफ सईद ने मीडिया को बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को इसका उद्घाटन करेंगे।
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में आयोजित हो रहे इस बार के प्रवासी भारतीय सम्मेलन का फायदा मध्यप्रदेश को मिलेगा, सम्मेलन का देश के दिल में बसे मध्यप्रदेश में आयोजन होने के चलते राज्य के लोगों के लिए बेहद खास माना जा रहा है।
इस बार के प्रवासी भारतीय दिवस की थीम “प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार” है। इस सम्मेलन से इंदौर के साथ पूरे मध्यप्रदेश में इन्वेस्टमेंट आने की भी उम्मीद है।
ट्रैफिक व्यवस्था संभालेगा रोबोट
इंदौर में ट्रैफिक की समस्या बहुत अधिक है। ऐसे में यहां ट्रैफिक पुलिस के साथ व्यवस्था संभालने वाला रोबोट आने से बहुत मदद मिलेगी। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए शहर में दूसरा रोबोट दिया गया है।
ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के पीछे जहां, प्रवासी भारतीय सम्मेलन होने वाला है, वहीं सिका स्कूल चौराहे पर इस रोबोट को तैनात किया गया है। इस ट्रैफिक रोबोट का महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने लोकार्पण किया। इसे मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 10 छात्रों ने मिलकर तैयार किया है।
इसके पहले इंजीनियरिंग छात्रों द्वारा बनाए रोबोट को ही बर्फानी धाम चौराहे पर लगाया था, जिसके बाद से चौराहे का नाम रोबोट चौराहा पड़ा। यह चौराहे की व्यवस्था ठीक उसी तरह से संभालता है, जिस तरह से ट्रैफिक पुलिस चौराहे का मैनेजमेंट करती है।
होटलों में नहीं घरों में होगी मेजबानी
सम्मेलन में आने वाले मेहमानों के लिए इंदौर में दो हजार से ज्यादा कमरे बुक किए गए हैं। है। इंदौर के 100 से ज्यादा परिवार इन मेहमानों की अपने घरों पर मेजबानी करेंगे।
इन परिवारों ने होटलों से भी आलीशान सजावट अपने घरों में मेहमानों के लिए की है। सुबह की उड़ान से इंदौर में तीन परिवारों के छह प्रवासी भारतीय इंदौर आए।
विमानतल पर उनका स्वागत इंदौर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, विधायक रमेश मेंदोला और मधु वर्मा ने किया। इन परिवारों की मेजबानी का मौका विनय कुमार, राजेश मूंगड़ और विकास गुप्ता को मिला है।
पर्यटन स्थलों की सैर भी कराएंगे
जिन परिवारों के साथ प्रवासी भारतीय रुकेंगे, रहने-खाने से लेकर घूमने-फिरने तक का इंतजाम उन्हें ही करना है। परिवारों ने अपनी महंगी कारों को तीन दिन के लिए मेहमानों को दे दिया है।
वे सम्मेलन स्थल तक लाने-छोड़ने के अलावा उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर जैसे पर्यटन स्थलों की सैर भी कराएंगे। मेहमानों को पर्यटन स्थल तक ले जाने से पहले परिवारों को सम्मेलन के लिए बनाए गए कंट्रोल रुम को बताना होगा, ताकि वहां भी उनकी मेहमाननवाजी हो सके।
घरों में रुकने वाले परिवारों को इंदौर विकास प्राधिकरण अपनी तरफ से गीता-रामायण का उपहार भी देगा। इसके अलावा इंदौर के विकास की एक किताब भी उन्हें भेंट की जाएगी। आईडीए अध्यक्ष चावड़ा ने बताया कि तैयारियां पूरी हो चुकी है। इंदौर की परंपरा के अनुसार मेहमानों की आवभगत इंदौर के परिवार कर रहे हैं।
प्रवासियों को चाट चौपाटी की सैर
8 से 10 जनवरी तक होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में करीब 70 देशों के 3 हजार से ज्यादा प्रवासी भारतीय शामिल होंगे. 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में दो सौ प्रमुख उद्योगपति शामिल होंगे.
प्रवासी भारतीयों को इंदौर शहर की ऐतिहासिक धरोहरों और प्रमुख बाजारों के साथ ही स्वाद के लिए मशहूर सराफा बाजार और छप्पन दुकान चाट-चौपाटी पर घुमाने के लिए हेरिटेज वॉक का आयोजन भी किया गया है.
यही वजह है शहर के चार प्रमुख स्थानों को नो व्हीकल जोन बनाया गया है. इनमें खजराना गणेश मंदिर, राजवाड़ा, सराफा बाजार और 56 दुकान बाजार शामिल हैं. यहां वाहन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे.