Press "Enter" to skip to content

फिर कांपी दिल्ली: राजधानी में 5.9 रिक्टर स्केल का भूकंप, अफगानिस्तान रहा केंद्र  

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के तेज झटके गुरुवार शाम को महसूस किए गए। दिल्ली के साथ ही जम्मू कश्मीर में भी भूकंप के तेज झटके आए। भूकंप के झटके शाम 7 बजकर 57 मिनट पर आए। झटके महसूस होने के बाद लोग घबराकर अपने-अपने घरों व दफ्तरों से बाहर निकल गए।

दिल्ली से सटे नोएडा, फरीदाबाद व गुरुग्राम में भी लोगों को झटके महसूस हुए। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के सांबा, कठुआ, डोडा, उधमपुर, जम्मू, कटड़ा और श्रीनगर में भी इसके झटके महसूस किए गए।

जानकारी के मुताबिक, अफगानिस्तान और पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके किए गए हैं, भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.9 मापी गई है, भूकंप विज्ञान के मुताबिक इसका केंद्र अफगानिस्तान का फैयजाबाद रहा।

Spread the love
More from National NewsMore posts in National News »