Press "Enter" to skip to content

सीडी खेल में अब कमलनाथ की एंट्री, बोले मैंने भी देखी सीडी,इसमें बीजेपी के लोग

नरोत्तम मिश्रा बोले ये मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर भजन करने की उम्र में सीडियां देख रहे

भोपाल. मध्यप्रदेश में बीजेपी नेताओं की अश्लील सीडी होने के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के दावे पर राजनीति गरमा गई है। इस मामले में अब पूर्व सीएम कमलनाथ की भी एंट्री हो गई है। उन्होंने कहा कि सीडी मैंने भी देखी है, इसमें सब बीजेपी के लोग है।

मैं नहीं चाहता था कि मध्यप्रदेश बदनाम हो। इसलिए सीडी को सामने लाने की बजाय उसकी जांच के लिए कहा था। कमलनाथ के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ की उम्र मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर भजन करने की है। ये छोड़कर आप सीडी देखोगे, इसकी उम्मीद नहीं थी।
कमलनाथ गुरुवार को सतना पहुंचे थे। जहां नेता प्रतिपक्ष के दावे और इस पर हो रही राजनीति के सवाल पर उन्होंने कहा कि ‘उनके पास सीडी है, सीडी मैंने भी देखी थी। ये सीडी कई पत्रकारों ने भी देखी। मैंने कहा था कि इसमें और इन्वेस्टिगेशन हो।
मैं नहीं चाहता था, मेरी राजनीति इस प्रकार की नहीं थी। मैं किसी के पीछे नहीं पड़ा। मैं नहीं चाहता था कि मध्यप्रदेश बदनाम हो। इसलिए मैंने कहा था कि इसकी और जांच करिए। चेक करिए ये सही है या फर्जी है। इसमें सब बीजेपी के लोग थे। 15 साल पुरानी बात थी, 15 साल से उनकी सरकार थी, इसकी जांच चल रही थी’
कमलनाथ की उम्र मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर भजन करने की: नरोत्तम
कमलनाथ के सीडी देखने वाले बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘मेरे हिसाब से आपकी उम्र मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर भजन करने की है। मंदिर की सीढ़ी छोड़कर आप सीडी देखोगे, मुझे ये उम्मीद नहीं थी। इसे क्यों घर में रखा है।
मीडिया में दे दो, अदालत को दे दो, SIT को दे दो। आपने अब तक अपने पास क्यों रखा है। जितना ध्यान कांग्रेस सीडी पर दे रही है, इतना ही ध्यान अगर विधायकों पर देती तो सरकार गिरती ही नहीं’
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के सीडी होने के दावे पर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में जुबानी जंग छिड़ी हुई है। ये ‘औकात’ और ‘चुनौती’ की लड़ाई बन गई है।
Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »