मध्यप्रदेश में उपचुनाव कब होगा इस पर सस्पेंस आज भी नहीं खत्म हुआ। चुनाव आयोग ने आज बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तरीखों का एलान कर दिया है लेकिन चुनाव आयोग ने आज मध्यप्रदेश सहित देश के अन्य राज्यों में होने वाले लोकसभा और विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया। उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग 29 सितंबर को फिर बैठक करेगा,इसके बाद चुनाव की तारीखों का एलान करेगा। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील आरोड़ा ने कहा कि 29 सितंबर को आयोग सभी राज्यों में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का एलान शाम तक करेगा। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। मध्यप्रदेश में चुनाव तरीखों के एलान नहीं होना काफी चौंकाने वाला रहा। चुनाव आयोग ने पहले के अपने बयान में कहा था कि बिहार विधानसभा चुनाव के साथ उपचुनाव भी कराए जाएंगे।
इसके बाद संभावना इस बात की थी आज उपचुनाव के लिए भी तारीखों का एलान हो जाएगा। मजेदार बात यह रही है कि प्रदेश के सियासी गलियारों में सुबह से आचार संहिता लगने का असर देखा जा रहा था। सरकार के कई मंत्रियों ने अपने दोपहर के बाद के प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द कर दिए थे। वहीं चुनाव आयोग की प्रेस कॉफेंस से पहले तबादलों की एक लिस्ट भी जारी हो गई।
… [Trackback]
[…] Information to that Topic: sadbhawnapaati.com/29-september-ko-hoga-mp-ke-28-seto-par/ […]
… [Trackback]
[…] Read More to that Topic: sadbhawnapaati.com/29-september-ko-hoga-mp-ke-28-seto-par/ […]