आज के समय ज्यादातर लोग या तो घंटो कंप्यूटर स्क्रिन के सामने काम करते हुए बिताते हैं या फिर फोन चलाते हुए। कंप्यूटर स्क्रिन और मोबाइल स्क्रिन से निकलने वाली किरणें हमारी आंखों पर बुरा असर डालती हैं। इसके अलावा बदलती हुई जीवनशैली से भी आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है।
जिससे आजकल समय से पहले ही लोगों के आखों की रोशनी कमजोर होने लगी है, आंखों की रोशनी को सही रखने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि अपनी खान-पान की आदतों में सुधार किया जाए।
आंखों की रोशनी को सही रखने के लिए पोषक तत्वों और विटामिन से भरपूर आहार लेना जरुरी होता है। जानते हैं किन चीजों को अपनी नियमित डाइट में शामिल करने से आंखों की रोशनी को सही रखा जा सकता है।
हरी सब्जियां
ज्यादातर लोग हरी सब्जियां खाना पसंद नहीं करते हैं लेकिन अच्छे स्वास्थय और आंखों की रोशनी के लिए अपनी डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियों को जरुर शामिल करना चाहिए।
हरी पत्तेदार सब्जियों में आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है, आयरन हमारी आंखों के लिए बहुत फायदेमंद रहता है।
Excellent insights! Your breakdown of the topic is clear and concise. For further exploration, I recommend visiting: READ MORE. Keen to hear everyone’s opinions!
I’m really impressed together with your writing skills and also with the structure to your blog. Is that this a paid subject or did you customize it yourself? Anyway stay up the nice quality writing, it is uncommon to peer a nice weblog like this one nowadays!