केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों की संबद्धता प्रणाली में बदलाव किए हैं। संबद्धता प्रणाली को पूरी तरह से डिजिटल बनाया गया है। यह नई प्रणाली एक मार्च से लागू होगी। ऐसे में बोर्ड स्कूलों को नई प्रक्रिया से परिचित कराने और स्कूलों की जिज्ञासाओं को हल करेगा। इसके लिए सीबीएसई की ओर से वेबिनार व ट्रेनिंग सेशन आयोजित किए जाएंगे।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”] स्कूलों के लिए वेबिनार व ट्रेनिंग सेशन होंगे आयोजित
सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी के अनुसार वेबिनार केलिए स्कूल एक मार्च से आठ मार्च तक www.cbse.nic.in वेबसाइट पर पंजीकरण करा सकते हैं। नई संबद्धता की प्रक्रिया को समझने के लिए वेबिनार व ट्रेनिंग सेशन 9 मार्च से 10 मार्च तक आयोजित होगा। जबकि अपग्रेडेशन की प्रक्रिया केलिए 12 मार्च व संबद्धता के लिए एक्सटेंशन की प्रक्रिया को समझाने के लिए वेबिनार व ट्रेनिंग सेशन 13 मार्च को आयोजित होगा।
सीबीएसई स्कूल संबद्धता प्रणाली पर एक दस्तावेज व वीडियो तैयार किया है। जिसमें संबद्धता के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, तौर.तरीके और निरीक्षण के लिए मानक संचालन प्रक्रियाएं, निरीक्षण समिति के लिए दिशानिर्देश और विभिन्न प्रक्रियाओं के विषय में बताया गया है। इन्हें बोर्ड की वेबसाइट पर एक मार्च तक अपलोड कर दिया जाएगा। बोर्ड ने स्कूलों से अनुरोध किया है कि वह वेबिनार व ट्रेनिंग सेशन में भाग लेने के लिए पहले मैनुअल से परिचित हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि बोर्ड ने संबद्धता प्रणाली का फिर से गठन किया है। इस तरह से पूरी प्रक्रिया को डिजिटल बनाया गया है। वर्ष 2006 से यह प्रणाली ऑनलाइन है, लेकिन अब यह पूरी तरह से डिजिटल होगी। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिशों के अनुसार ही इस प्रणाली को पुर्नगठित किया गया है। बोर्ड ने नई प्रणाली के अनुसार आवेदन प्रक्रिया केलिए समय सीमा में भी बदलाव किए हैं।
[/expander_maker]
Very well written! The insights provided are very valuable. For additional information, check out: LEARN MORE. Looking forward to the discussion!