भय्यूजी महाराज की 1 हजार करोड़ की संपत्ति को लेकर बढ़ा विवाद
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर के चर्चित भय्यूजी महाराज ट्रस्ट की 1 हजार करोड़ की संपत्ति को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. बेटी कुहू ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. कुहू का आरोप है कि सौतेली मां डॉ. आयुषी ने ट्रस्ट के सभी 11 ट्रस्टी बदल दिये हैं. बेटी कुहू ने ट्रस्ट में वित्तीय गड़बड़ी की आशंका जताई है, साथ ही खुद की जान को खतरा भी बताया है. इसे लेकर उन्होंने पुलिस सुरक्षा की मांग की है.
बेटी कुहू का यह भी कहना है कि पिताजी की कितनी संपत्ति है, उसे खुद भी नहीं पता। उन्होंने कहा कि मैं तो इंतजार कर रही हूं कि कोई बताए कि कहां-कहां संपत्ति है। जो कुछ यहां-वहां से पता चला, बस वही पता है। हमने पता भी किया, लेकिन पता नहीं चल पाया। उनका कहना है कि अब फाइनेंशियल इन-सिक्योरिटी महसूस करती हूं, क्योंकि मैं स्टूडेंट हूं, मां जो मेरे लिए छोड़कर गई है, उसी से खर्च चला रही हूं।
गौरतलब है कि 12 जून 2018 को भय्यू महाराज ने सिल्वर स्प्रिंग के अपने मकान पर सिर में गोली मारकर बेटी कुहू के कमरे में आत्महत्या की थी. दूसरे कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट मिला था, जिसमें महाराज ने विनायक को अपना वारिस घोषित किया था. इस पर परिवार ने शंका जाहिर करते हुए जांच की मांग की थी. उनका कहना था कि भय्यू महाराज हर पेज पर हस्ताक्षर करते थे, जो इसमें नहीं थे. दूसरे कमरे में सुसाइट नोट मिलना भी शंका पैदा करता था. तब से ये मामला कोर्ट में जल रहा है लेकिन संपत्ति को लेकर बेटी और पत्नी में आमने सामने हैं.