नया बिजली कनेक्शन लेना होगा आसान, ऊर्जस लागू

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read

 

भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अब ऊर्जस सॉफ्टवेयर को अपना लिया है। कंपनी के वेब पोर्टल (एमपीसीजेड.को.इन) से ऊर्जस विकल्प को जोड़ा गया है, जिससे उपभोक्ताओं को आसानी से बिजली का कनेक्शन मिल सकेगा। साथ ही भार वृद्धि व नाम परिवर्तन भी इस सॉफ्टवेयर पर ऑनलाइन हो जाएगा, जिससे उपभोक्ताओं को कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा।
कंपनी अब तक बिजली कनेक्शन देने के लिए निजी कंपनी का संकल्प सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रही थी। इसमें बिजली के लिए आवेदन करने में काफी दिक्कत आती थी, कई विकल्प भी समझ नहीं आते थे। इधर पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर में ऊर्जस सॉफ्टवेयर संचालित होता था। मध्य क्षेत्र की तुलना में पश्चिमी क्षेत्र बिजली कंपनी के उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं मिलती थीं, क्योंकि इस साफ्टवेयर को बिजली कंपनी ने ही तैयार किया था। प्रदेश के हर व्यक्ति को एक समान सुविधा मिल सके, इसलिए ऊर्जस को अपनाया है। इस साफ्टवेयर को लागू करने के लिए करीब एक माह से नए कनेक्शन के आवेदन लंबित थे। अब यह साफ्टवेयर लागू हो गया है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी मनोज द्विवेदी का कहना है कि इससे उपभोक्ताओं समस्याएं कम होंगी।
आवेदन पर हो सकेगी निगरानी
उपभोक्ता का आवेदन आने के बाद उस पर निगरानी हो सकेगी। जोन कार्यालय में आवेदन को रोका नहीं जा सकेगा। यह बिजली कंपनी द्वारा बनवाया गया सॉफ्टवेयर है, जिसे कंपनी के कर्मचारी ही संचालित करेंगे। इससे रुपये भी बचेंगे। शहर वृत्त में हर माह 250 आवेदन आते हैं। नाम परिवर्तन व लोड वृद्धि के आवेदनों की भी संख्या काफी रहती है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।