DCGI ने जाइडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन ZYcovD को भी दी मंजूरी, 12 साल से बड़े बच्चो को लगेगी 

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

नई दिल्ली. भारत की दवा नियामक संस्था ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने जायडस कैडिला द्वारा निर्मित कोरोना की वैक्सीन को आपात मंजूरी दे दी है. एएनआई की खबर के मुताबिक कैडिला की वैक्सीन जयकोवडी (ZycovD) को इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन के तहत मंजूरी दी गई है.

इस वैक्सीन की दो खुराक बच्चों को दी जाएगी. यह वैक्सीन 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए होगी. मंजूरी के तहत वैक्सीन की दो डोज दी जाएगी.

पहली डोज के बाद दूसरी डोज को 28 दिन के बाद दिया जाएगा. पहले इस वैक्सीन की तीन खुराक को आपात मंजूरी दी गई थी.

कम समय में ज्यादा लोगों को मिलेगी वैक्सीन

इससे पहले जायडस कैडिला की जिस कोरोना वैक्सीन को इमरजेंसी मंजूरी मिली थी, उसमें तीन खुराक दिया जाना होता था.

पहली खुराक लगने के बाद दूसरी खुराक 28 दिनों के बाद और तीसरी खुराक 56 दिनों के बाद लगनी थी लेकिन इस बार जिस वैक्सीन को मंजूरी दी गई है उसमें दो ही खुराक लगेगी.

भारत बायोटेक के बाद जायडस की वैक्सीन स्वेदशी तौर पर निर्मित भारत की दूसरी वैक्सीन है. मंजूरी मिलने के बाद जायडस लाइफसाइंस के डाइरेक्टर डॉ शर्विल पटेल ने बताया कि दो खुराक वाली वैक्सीन को मंजूरी मिलना स्वागतयोग्य कदम है.

इससे वैक्सीन की स्वीकार्यता बढ़ेगी और कोरोना वायरस के खिलाफ प्रतिरक्षा तंत्र विकसित करने में भी कम समय लगेगा. इस वैक्सीन के आ जाने से अब कम समय में अधिक लोगों को वैक्सीन दी जा सकेगी जिसकी बहुत पहले से जरूरत थी.

3100 लोगों पर ट्रायल

दो डोज वाली इस कोरोना वैक्सीन का 12 साल से उपर 3100 लोगों पर सीधा सफल प्रयोग किया गया है. इन लोगों पर ट्रायल के दौरान यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित पाया गया है जिसका प्रकाशन द लेंसेट जर्नल में किया गया है.

पहले चरण के क्लिनिकल ट्रायल का प्रकाशन भी ईक्लिनिकल मेडिसीन जर्नल ऑफ लेंसेंट में किया गया है. कुल मिलाकर वैक्सीन ट्रायल में पूरी तरह से सफल और सुरक्षित रहा है.

इससे पहले डीसीजीआई ने 6 से 12 साल के बच्चों के लिए कोवैक्सिन की सीमित इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दी थी. वर्तमान में कोर्वेवेक्स वैक्सीन को 12 से 14 साल के बच्चों में दिया जा रहा है.

इसी साल 3 जनवरी से भारत में 15 से 18 साल की उम्र के बच्चों को भारत बायोटेक की कोर्वेवैक्स वैक्सीन दी जा रही है.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।