Press "Enter" to skip to content

Fake Ph.D इंदौर : अहमदाबाद में होने जा रहा लूट का नया “आयोजन हुआ कैंसिल”

डॉ. देवेन्द्र मालवीय – श्रृंखला 4
धर्म के धंधेबाज संतोष भार्गव की फर्जी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट वापस हुई शुरू, यूट्यूब से हटाए वीडियो, पीड़ितों ने की पुलिस कार्यवाही की मांग
Indore News in Hindi। मां भुवनेश्वरी के पवित्र नाम का इस्तेमाल कर अवॉर्ड और फर्जी डॉक्टरेट की मानद उपाधि देकर लाखों रुपए की उगाही करने वाले धर्म के धंधेबाज संतोष भार्गव की फर्जी मां भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट जो कुछ दिनों से बंद दिख रही थी, अब वापस चालू दिख रही है।
धर्म के ठेकेदार बने संतोष भार्गव ने सयाजी होटल में हुए फर्जी डिग्री बांटने वाले प्रोग्राम के वीडियो अपने यूट्यूब चैनल से हटा दिए हैं। भार्गव ने अपने सैकड़ों साथियों के सहयोग से देश के विभिन्न शहरों के लोगों को अवार्ड और डॉक्टरेट की मानद उपाधि के नाम पर पैसों की उगाई की है। यह गिरोह फेसबुक व्हाट्सएप पर प्रचार प्रसार करके भोले भले लोगों को, डिग्री प्रेमियों एवं अवार्ड प्रेमियों को अपने जाल में फांसता था, भार्गव के इस गिरोह में कई ज्योतिषाचार्य, हस्तरेखा विशेषज्ञ और ऐसे लोग भी सम्मिलित हैं जो शुद्ध रूप से धर्म का धंधा करते हैं। इस गिरोह से ठगाए लोगों ने बातचीत में पुलिस कार्यवाही की मांग की है। दैनिक सद्भावना पाती अख़बार इस मामले के सारे सबूत कानून को देने को तैयार है।
धर्म इंसान को सत्य मार्ग, उच्च विचार शुद्ध सात्विक जीवन जीने की प्रेरणा देता है, भारत देश में विभिन्न धर्मों के अनुयायी एवं हजारों गुरुओं के लाखों अनुयायी हैं धर्म और गुरु प्रेरणा के मूल में “सदभावना” है। दैनिक सद्भावना पाती के “भंडाफोड़” के बाद मिरल फाउंडेशन अहमदाबाद और मां भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के अहमदाबाद की होटल प्रेसिडेंट में 3 दिवसीय संयुक्त प्रोग्राम में होने जा रहे “फर्जी डॉक्टरेट की मानद उपाधि” अवार्ड प्रोग्राम को कैंसिल कर दिया गया है। इस प्रोग्राम में डॉक्टरेट की मानद उपाधि” के नाम पर 40000/- की उगाई और अभिनेत्री जयाप्रदा के हाथ से बंटवाने के नाम पर 30000/- अलग से वसूलने की तैयारी की गई थी। हो चुके और होने जा रहे प्रोग्राम में देश प्रदेश के बड़े और नामी लोगों को बुलाकार जनता का ध्यानाकर्षण किया जाता था।
फेसबुक पर इस तरह प्रचार करके फांसा जाता था डिग्री प्रेमियों को, 7 एवं 8 अक्टूबर 2023  को आयोजित हुए “दीक्षांत समारोह एवं वेदांग ज्योतिष महोत्सव, अवॉर्ड सेरेमनी”  में इस तरह प्रचार करके लोगों को आमंत्रित किया गया था
*‼️आत्मीय आमंत्रण‼️*
*🙏🌹7 एवं 8 अक्टूबर 2023*
*♦️ दीक्षांत समारोह एवं वेदांग ज्योतिष महोत्सव, अवॉर्ड सेरेमनी ♦️*
*आवेदन की अंतिम तारीख 25 सितंबर, 25 सितंबर के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे अतः शीघ्रता करें आज ही पंजीयन कराएं और अपना स्थान सुनिश्चित करें*
*7 एवं 8 अक्टूबर शनिवार एवं रविवार 2023*
प्रिय देवज्ञ मित्रों,, जय मां भुवनेश्वरी,,
🌷आपको सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि मां भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी एवं मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में *दीक्षांत समारोह एवं वेदांग ज्योतिष महोत्सव,अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन*** *दिनांक 7 एवं 8 अक्टूबर* *2023 शनिवार, रविवार को* *नरसिंह वाटिका एरोड्रम रोड पुलिस पेट्रोल पंप के सामने रखा गया है*।*
इस आयोजन में आप अपनी योग्यता और अनुभव के आधार पर सम्मिलित हो सकते।
*♦️ (1) ऑनरी डॉक्टरेट ,(Doctor of Philosophy HonorisCausa)PH.D अवार्ड*
*;;;पात्रता;;*
♦️ शिक्षा, साहित्य, कला, संगीत ,आर्ट,बिजनेस ,सोशल वर्क, नेचरोपैथी, योगा, लीडर,आदि *ज्योतिष से संबंधित सभी विधाओं* पर,,,, इसके लिए आपको 5 वर्ष का अनुभव 5 वर्ष की गतिविधियां ज्योतिष के जिस विषय पर आप डॉक्टरेट लेना चाहते हैं उस विषय पर 10 से 15 पेज का अपना स्वयं का किया हुआ शोध पत्र ।
सहयोग राशि पंजीयन शुल्क 35000/
*यह एक सुनहरा अवसर है अपने नाम के साथ डॉक्टर लिखने का **
*मां भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी एवं*
*माँ भुवनेश्वरी ज्योतिष, वास्तु एवंकर्मकाण्ड शोध संस्थान* इन्दौर(म.प्र.)*
के संयुक्त तत्त्वावधान में**
*दिनांक 7 एवं 8 अक्टूबर शनिवार,रविवार 2023*
*कार्यक्रम 10:30 Am से 8:30 pm तक*
*स्थान- नरसिंह वाटिका एयरोडम रोड पुलिस पेट्रोल पंप के सामने*
*♦️(2)देश के जाने-माने 20 विद्वानों को लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड एवं मेडल*
*♦️(3) इंटरनेशनल एस्ट्रो आइकन अवार्ड , मेडल*
*♦️(4) इंटरनेशनल एस्ट्रो एक्सीलेंस अवार्ड,मेडल*
*पात्रता* *उम्र 50 वर्ष से अधिक 10 वर्ष का अनुभव एवं एक शोध पत्र,,*
सहयोग राशि पंजीयन शुल्क 11000/**♦️ किसी भी विषय में यूनिवर्सिटी बोर्ड एवं मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा।*
*पंजीकृत विद्वानों को यूनिवर्सिटी की तरफ से किट, मेमोन्टो, प्रसस्ति पत्र, मेडल आईडी कार्ड से सम्मानित किया जाएगा*।
‼️कृपया आप अपना पंजीयन शुल्क शीघ्र अकाउंट में जमा करावें।
*आदरणीय विद्वाजन अपना पंजीयन शुल्क*,

*बैंक का नाम*- *AU Small Finance Bank*
*Branch-* *AB Road INDORE*
*बैंक खाता* *माँ भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु
कर्मकाण्ड शोध संस्थान* *खाता नं. *2181231337022240*
*ifsc code AUBL 0002313*
में जमा कर अपना स्थान सुनिश्चित करें।
*पेटीएम, गूगल-पे , फोन पे 8962686577*
*सभी विद्वानों को पेमेंन्ट ऑनलाइन पहले ही जमा कराना होगा*
*पंजीयन अनिवार्य है रुकने की एवं भोजन की व्यवस्था पंजीकृत विद्वानों को ही रहेगी*
*इसलिए अपना पंजीयन शुल्क जमा कर अपना स्थान सुनिश्चित करें*

*अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे-*👇👇

* *राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक*
डॉ. आचार्य. संतोष भार्गव-
मो नं. 8962686577,, 9826186577
*राष्ट्रीय संगठन मंत्री*
पंडित कृपाराम उपाध्याय (भोपाल)
7999213943
डॉ राम शंकर तिवारी
9977419416
* *राष्ट्रीय महासचिव*
डॉ राघव जी भट्ट जयपुर
सी आर गौतम गुरुजी भोपाल
आचार्य विनोद जी शास्त्री मुंबई

*Country director*
Aacharya Manish *UsA
Dr. Manoj Goswami newzealand
Mukesh Garg Saudi Arab
Dr.Emb.joseLuis South America
—————————————
https://www.maabhuvaneshwariinternationaluniversity.com/
♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️♦️

अहमदाबाद की होटल प्रेसिडेंट में 3 दिवसीय संयुक्त प्रोग्राम में होने जा रहे “फर्जी डॉक्टरेट की मानद उपाधि” अवार्ड प्रोग्राम के लिए व्हाट्सएप पर इस तरह से फैलाया जा रहा था जाल, जिसे खबर प्रकाशन के बाद कैंसिल कर दिया गया है 

*‼️💐आत्मीय आमंत्रण💐‼️*

*🙏🌹30 नवंबर एवं 1/2 दिसंबर 2023*
*♦️ ज्योतिष महाकुंभ एवं अवॉर्ड सेरेमनी*
*♦️ यह एक सुनहरा अवसर है अपने ज्योतिषय ज्ञान, शोध, आत्ममंथन एवं ज्योतिष अनुभव अनुसंधान को सभी के साथ सांझा करने का और देश के जाने-माने विद्वानों से मिलने का आप सभी सारस्वत अनुष्ठान में सादर आमंत्रित हैं।*
*🙏🌹प्रिय देवज्ञ मित्रों,, जय जय श्री कृष्णा,,,*
*🌷आपको सूचित करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि मिरल फाउंडेशन अहमदाबाद एवं मां भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय ज्योतिष महाकुंभ एवं अवार्ड सेरेमनी का आयोजन होटल प्रेसिडेंट अहमदाबाद में होने जा रहा है।*
*इस आयोजन में आप अपनी योग्यता और अनुभव के आधार पर सम्मिलित हो सकते।*
*♦️ (1)🥇🏆🎓 ऑनरी डॉक्टरेट ,(Doctor of Philosophy HonorisCausa)PH.D/D.Litt./D.sc. अवार्ड मैडल एवं सर्टिफिकेट मां भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी द्वारा*
*;;;पात्रता;;*
♦️ शिक्षा, साहित्य, कला, संगीत ,आर्ट,बिजनेस ,सोशल वर्क, नेचरोपैथी, योगा, लीडर,आदि *ज्योतिष से संबंधित सभी विधाओं* पर,,,, इसके लिए आपको 5 वर्ष का अनुभव 5 वर्ष की गतिविधियां ज्योतिष के जिस विषय पर आप डॉक्टरेट लेना चाहते हैं उस विषय पर 10 से 15 पेज का अपना स्वयं का किया हुआ शोध पत्र ।
*यह एक सुनहरा अवसर है अपने नाम के साथ डॉक्टर लिखने का **
*💐🏆(2) जयप्रदा फिल्म स्टार एवं राजनीतिग द्वारा आइकन अवार्ड एवं प्रमाण पत्र*,
*(3)🥇🏆लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रमाण पत्र, मेडल मेडल एवं मोमेंटो*
*(4) 🥇🏆एशिया टॉप 10 अवार्ड मोमेंटो एवं मैडल,प्रमाण पत्र*
*(5) 🏆एक्सीलेंस अवॉर्ड मोमेंट एवं प्रमाण पत्र*
*स्थान- होटल प्रेसिडेंट सी जी रोड अहमदाबाद*
♦️बाकी सभी पंजीकृत विद्वानों को *उनकी योग्यता अनुसार* सम्मानित किया जाएगा।♦️ सभी विद्वानों को रोकने हेतु एक रूम में 3 लोगों की व्यवस्था रहेगी पर्सनल रूम चाहने वालों के लिए रूम का चार्ज अलग से देना होगा
♦️ भोजन एवं आवास व्यवस्था केवल पंजीकृत विद्वानों के लिए ही रहेगी
*♦️ पंजीयन सभी के लिए अनिवार्य है।*
*आप सभी इस सारस्वत अनुष्ठान में सादर आमंत्रित हैं।*
*स्थान – होटल प्रेसिडेंट अहमदाबाद*
*पंजीयन हेतु निम्न जानकारी व्हाट्सएप नंबर पर, या मुख्य आयोजक को प्रेषित करें : अपना पासपोर्ट साइज फोटो भी भेजे*
1. नाम ………………………
2. मोबाइल नम्बर…………..
3. स्थायी पता ………………
4. ज्योतीष की किस विधा में संलग्न हैं व अनुभव ………..
5. शहर का नाम ……………
6. ईमेल …………………….
7. पेमेंट की जानकारी……
*♦️ किसी भी विषय में मिरल फाउंडेशन का निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा।*
*👉*विशेष सूचना–30 अक्टूबर के पहले पंजीयन करने पर संस्थान द्वारा एक चांदी का सिक्का पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा*
*अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु संपर्क करे-*👇👇
*‼️♦️ मुख्य आयोजक♦️‼️*
* *मिरल फाउंडेशन अहमदाबाद राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक*
* *मीता जानी मो.न.9909418013*
*♦️ सहयोगी आयोजक♦️*
*मां भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी संस्थापक एवं अध्यक्ष*
*आचार्य डॉक्टर संतोष भार्गव मो.नं. 8962686577*
Without stay
Excellence 10000
Top 10 17000
Lifetime 25000
PhD 40000
Jaya Prada 30000
बता दें कि  मां भुवनेश्वरी इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी जो कि फर्जी यूनिवर्सिटी है इससे दर्जनों लोग जुड़े थे, मीता जानी संतोष भार्गव गैंग की सक्रीय सदस्य थी। सयाजी होटल में हुए आयोजन के विडियो मे इनकी सक्रियता साफ़ दिखाई देती है। हमारे खुलासे से ठीक पहले मीता जानी से अहमदाबाद में होने जा रहे  “फर्जी डॉक्टरेट की मानद उपाधि” के बारे में जब पूछा गया था तो उन्होंने ऑनरी डॉक्टरेट अवार्ड आयोजन का स्वीकार किया था और रेट भी बताये थे। खुलासे के बाद मिरल फाउंडेशन अहमदाबाद की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं संस्थापक मीता जानी ने फ़ोन पर बताया कि प्रोग्राम तो होगा पर ऑनरी डॉक्टरेट अवार्ड का आयोजन केंसिल कर दिया है। (बातचीत के ऑडियो सुरक्षित है)
दैनिक सदभावना पाती अख़बार की "सदभावना अपील"

चारों तरफ सम्मान के नाम पर अवार्ड और मानद उपाधि के खेल चल रहा है, आप लोग ऐसे किसी फर्जीवाड़े में न पड़ें, झूठे सम्मान पाने से अच्छा है आप अपने कार्य के प्रति सच्ची भावना से काम करें, इंसान की पहचान और सच्चा सम्मान उसके कर्मों का होता है। सच्चा आध्यात्मिक व्यक्ति आडंबरों से दूर रहता है। तात्कालिक रूप से ऐसे फर्जी सम्मान पाकर उसको सोशल मीडिया पर अपलोड करने से आप अपने आपको और अपने लोगों को सिर्फ और सिर्फ धोखा दे रहे हैं। सभी धर्म अच्छे हैं, अपने आराध्य भगवानों की पूजा और आराधना करें, ऐसे फर्जी गुरुओं और धर्म के ठेकेदारों से दूर रहे। ऐसे गुरु जो भगवान के नाम पर लाखों रुपयों की उगाही कर रहे हैं भगवान इनकी कभी नहीं सुनते, न ये किसी का अच्छा कर सकते हैं न बुरा। भगवान हमेशा सत्य और न्याय का साथ देते हैं।

संतोष भार्गव धर्म के बड़े ठेकेदार बनना चाहते हैं इसी महत्वाकांक्षा के कारण इन्होंने अपनी संस्था मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान के पदाधिकारी के रूप में देश के विभिन्न राज्य और शहरों में नियुक्तियां दी, विस्तृत खबर अगली कड़ी में जरूर पढ़िए…

Indore News in Hindi

Spread the love
More from Dr. DevendraMore posts in Dr. Devendra »
More from Indore NewsMore posts in Indore News »